उत्पाद विभाग ने की छापेमारी, शराब जब्त
शराब के तीन धंधेबाजों के खिलाफ केस दर्ज
गिरिडीह.
लोकसभा चुनाव को देखते हुए डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर लगातार अवैध शराब करोबार के खिलाफ छापेमारी की जा रही है. शुक्रवार को धनवार थाना व परसन ओपी क्षेत्र में पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. इस दौरान दोनों स्थानों पर जंगल वाले इलाके में संचालित अवैध शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री को ध्वस्त करते हुए भारी मात्रा में जावा महुआ, शराब बनाने प्रयुक्त उपकरण व भट्टी को नष्ट किया गया. मौके से टीम ने करीब 7500 किलो जावा महुआ व 260 लीटर से अधिक अवैध शराब जब्त करने में सफलता पायी. हालांकि, इस दौरान शराब माफिया मौके पर से फरार हो गये. छापेमारी दल का नेतृत्व रवि रंजन, अवर निरीक्षक उत्पाद कर रहे थे. बताया कि अवैध शराब कारोबार करने वाले तीन धंधेबाजों को चिह्नित कर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.विद्युत चोरी के खिलाफ 12 लोगों पर आवेदन : गांडेय.
गुप्त सूचना के आधार पर विद्युत विभाग के अधिकारियों ने अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के गोराडीह, फुलझरिया व कोरियाद गांव में छापेमारी कर अवैध रूप से बिजली का उपभोग कर रहे 12 व्यक्तियों के विरुद्ध अहिल्यापुर थाना में बिजली चोरी की शिकायत की है. छापेमारी का नेतृत्व कनीय विद्युत अभियंता सुंदर राम कर रहे थे. छापेमारी में गोराडीह निवासी मो. मुस्ताक, मो. अली हुसैन, ताहीर अंसारी, कोरियाद के एनाउल अंसारी, युसूफ अंसारी, जैनूल मियां तथा फुलझरिया के सफरुद्दीन अंसारी, मो. रजाउद्दीन, युसूफ मियां, मकसूद मियां व अयुब मियां को टोंका लगाकर बिजली का उपभोग करते पाया गया. तार जब्त कर अहिल्यापुर थाना में शिकायत की गयी. टीम में सहायक विद्युत अभियंता मधुसूदन माली के अलावा जेम्स तिग्गा, मोहन पंडित आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है