अवैध शराब निर्माण व बिक्री स्थलों पर उत्पाद विभाग ने मारा छापा

बेंगाबाद थाना अंतर्गत सोनबाद में चल रहे अवैध महुआ शराब निर्माण एवं बिक्री स्थलों पर मंगलवार को उत्पाद विभाग ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने 310 लीटर महुआ शराब जब्त किया. साथ ही 2750 किलो जावा महुआ को नष्ट कर दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2024 11:12 PM
an image

बेंगाबाद थाना अंतर्गत सोनबाद में चल रहे अवैध महुआ शराब निर्माण एवं बिक्री स्थलों पर मंगलवार को उत्पाद विभाग ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने 310 लीटर महुआ शराब जब्त किया. साथ ही 2750 किलो जावा महुआ को नष्ट कर दिया गया. साथ ही अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी इस मौके पर पुलिस ने सोनबाद गांव में अवैध शराब की बिक्री बंद करने की सख्त हिदायत दी. कहा कि अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध छापामारी अभियान निरंतर जारी रहेगा. टीम में उत्पाद अवर निरीक्षक कुमार महेंद्र देवगम, मनीष कुमार, हवलदार राम बच्चन प्रसाद, अजय कुमार सिंह, भगवान राय, सुरेंद्र यादव, श्याम किशोर प्रसाद समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version