Giridih News: उत्पाद विभाग ने की छापेमारी, 190 लीटर शराब जब्त

Giridih News: उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार को बड़ी मात्रा में जावा महुआ व शराब जब्त कर नष्ट कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2024 11:43 PM
an image

Giridih News:

उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार को गिरिडीह के हीरोडीह थाना क्षेत्र के रेंबा और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गडरमा और जोभी गांव में छापेमारी की. टीम ने रेंबा में 3600 किलो जावा महुआ व 190 लीटर शराब तथा मुफस्सिल थाना में 12 हजार किलो जावा महुआ को नष्ट किया. इस दौरान शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया गया. टीम में उत्पाद विभाग के अनि रवि रंजन, पुअनि अभिषेक कुमार आदि शामिल थे.

50 लीटर महुआ शराब को पुलिस ने किया नष्ट : तिसरी.

तिसरी थाना प्रभारी रंजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने शुक्रवार को गजवाकुरा गांव के एक घर में छापेमारी की. छापेमारी में जब्त 50 लीटर महुआ शराब, सौ किलो से ज्यादा जावा महुआ को नष्ट कर दिया गया. इस दौरान शराब बनाने वाली भट्ठी को जवानों ने ध्वस्त कर दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि तिसरी थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस लगातार छापेमारी की जा रही है. किसी भी तरह से अवैध शराब के धंधे को चलने नहीं दिया जायेगा. ऐसे लोगों को चिह्नित कर लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version