थाना दिवस में जमीन संबंधी मामलों का निष्पादन
घोड़थंभा ओपी सभागार में रविवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया. नेतृत्व धनवार अंचल अधिकारी गुलजार अंजुम कर रहे थे. इस दौरान काफी संख्या ग्रामीणों ने जमीन से संबंधित कागजातों के साथ अपनी समस्या रखी. इसमें कुछ मामलों का सीओ ने तत्काल निष्पादन किया.
घोड़थंभा ओपी सभागार में रविवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया. नेतृत्व धनवार अंचल अधिकारी गुलजार अंजुम कर रहे थे. इस दौरान काफी संख्या ग्रामीणों ने जमीन से संबंधित कागजातों के साथ अपनी समस्या रखी. इसमें कुछ मामलों का सीओ ने तत्काल निष्पादन किया. वहीं, गैरमजरुआ आम और खास किस्म के जमीन से संबंधित समस्या का ग्रामीणों को अंचल आकर बताने की बात कही. सीओ ने बताया कि यह प्रयास है कि अब ओपी में भी प्रत्येक माह थाना दिवस का आयोजन किया जाये. इससे कार्यों में गति और लोगों को परेशानियों से निजात मिलेगी. ओपी प्रभारी विभूति देव ने लोगों से कहा कि जमीन से संबंधित समस्याओं में पुलिस के अधिकार सीमित है. इसलिए संबंधित लोग अंचल और एसडीओ कोर्ट जाकर न्याय की गुहार लगायें. मौके पर सीआई धनंजय सिंह, राजस्व कर्मी जयदेव राय, सत्यनारायण मिस्त्री, एएसआई रजनीश कुमार, रामाकांत सिंह, मुंशी यादव समेत ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है