Giridih News:व्यय प्रेक्षक ने की नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक

Giridih News:विधानसभा चुनाव को लेकर विधानसभा के लिए प्रतिनियुक्त व्यय प्रेक्षक की अध्यक्षता में सोमवार समाहरणालय सभागार कक्ष में विभिन्न कोषांग के नोडल पदाधिकारी, स्थैतिक निगरानी दल/उड़नदस्ता दल में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व कर्मी समेत अन्य के साथ बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2024 10:24 PM
an image

कोषांग के नोडल अधकारी सतर्कता व पारदर्शिता से करें काम : व्यय प्रेक्षक

विधानसभा चुनाव को लेकर विधानसभा के लिए प्रतिनियुक्त व्यय प्रेक्षक की अध्यक्षता में सोमवार समाहरणालय सभागार कक्ष में विभिन्न कोषांग के नोडल पदाधिकारी, स्थैतिक निगरानी दल/उड़नदस्ता दल में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व कर्मी समेत अन्य के साथ बैठक हुई. बैठक में व्यय प्रेक्षक ने बारी-बारी से सभी कोषांग की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इसके अलावा सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी व प्रभारी पदाधिकारियों को निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में सतर्कता और पूरी पारदर्शिता के साथ काम करने का निर्देश दिया. बैठक में व्यय प्रेक्षक ने आदर्श आचार संहिता विधि व्यवस्था/नियंत्रण कोषांग के सभी नोडल पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आदर्श आचार संहिता संबंधी शिकायतों पर उड़न दस्ता दल की दैनिक व्यय क्रिया-कलाप संबंधी प्रतिवेदन संबंधित विधानसभा क्षेत्र के सहायक व्यय प्रेक्षक को उपलब्ध करायें. साथ ही पुलिस के नोडल पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि दैनिक नगदी /अन्य मदों संबंधित शिकायतो पर उड़न दस्तों (FST) द्वारा दैनिक क्रियाकलाप का रिपोर्ट प्राप्त कर व स्थैतिक निगरानी टीम (SST) द्वारा जब्त अन्य मदों से संबंधित शिकायतों पर दैनिक गतिविधि रिपोर्ट प्राप्त कर संबंधित विधानसभा क्षेत्र के सहायक व्यय प्रेक्षक को उपलब्ध करायें. वहीं सभी आयकर के नोडल पदाधिकारी व उत्पाद विभाग के सभी नोडल पदाधिकारी को संबंधित रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गये. इस दौरान निर्देशित किया गया कि सभी नोडल पदाधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्यों का निष्पादन करेंगे। साथ ही निर्वाचन कार्यों का सफलता पूर्वक संचालन करेंगे. विदित हो कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दो चरण में झारखंड विधानसभा का चुनाव होना है. इसके तहत गिरिडीह जिला अंतर्गत आने वाले सभी विधानसभाओं में 20 नवंबर को चुनाव होना है. इसके लिए नाम निर्देशन का कार्य शुरू हो गया है, जो 22 से 29 नवंबर तक चलेगा. इसी को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां को सुदृढ़ किया गया है ताकि अधिकाधिक संख्या में मतदाताओं को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक व प्रोत्साहित किया जा सकें. बैठक में सभी विधानसभा के लिए आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त व्यय प्रेक्षक, जिला परिवहन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला कोषागार पदाधिकारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, विभिन्न कोषांग के नोडल पदाधिकारी/प्रभारी पदाधिकारी, सहयोगी पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

डुमरी में पेट्रोल पंप संचालक व बैंक प्रबंधकों के साथ की बैठक

डुमरी विधानसभा निर्वाचन 2024 के निमित्त अनुमंडल क्षेत्र के सभी पेट्रोल पंप के संचालकों व बैंक प्रबंधकों के साथ बैठक की. बैठक में 33-डुमरी विधानसभा चुनाव, 2024 में आवश्यकता से अधिक पेट्रोल की खपत व अचानक किसी व्यक्ति या पार्टी विशेष के द्वारा अधिक मात्रा में पेट्रोल या डीजल की खरीदगी पर नजर रखने और इसकी सूचना निर्वाची पदाधिकारी, डुमरी को समर्पित करने का निदेश दिया गया. वहीं बैंक प्रबंधकों को चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों का शून्य बैलेंस में खाता खोलने के लिए और 10 लाख रुपये से अधिक का लेनदेन और संदिग्ध लेनदेन की सूचना निर्वाची पदाधिकारी को समर्पित करने को लेकर निर्देशित किया गया. बैठक में डुमरी अनुमंडल क्षेत्र के सभी पेट्रोल पंप के संचालक व बैंक प्रबंधक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version