एडमिड कार्ड से वंचित सैकड़ों समाहरणालय पहुंचकर जताया आक्रोश, एसडीएम ने की वार्ता

चौकीदार बहाली को ले होने वाली परीक्षा के लिए निर्गत एडमिड कार्ड से वंचित अभ्यर्थियों ने शनिवार को समाहरणालय पहुंचकर आक्रोश व्यक्त किया. हालांकि, सूचना पर एसडीएम श्रीकांत विसुप्ते ने अभ्यर्थियों से वार्ता कर उन्हें शांत किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 11:03 PM
an image

चौकीदार बहाली के लिए 18 अगस्त को होगी परीक्षा

गिरिडीह.

चौकीदार बहाली को ले होने वाली परीक्षा के लिए निर्गत एडमिड कार्ड से वंचित अभ्यर्थियों ने शनिवार को समाहरणालय पहुंचकर आक्रोश व्यक्त किया. हालांकि, सूचना पर एसडीएम श्रीकांत विसुप्ते ने अभ्यर्थियों से वार्ता कर उन्हें शांत किया. इस संबंध में बैजनाथ यादव, गोपाल राय, कुलदीप राय, राजेश यादव, मो. रिजवानुल हक आदि ने कहा कि चौकीदार बहाली के लिए 18 अगस्त को परीक्षा की तिथि निर्धारित है. इस निहित सभी प्रखंडों में एडमिड कार्ड का वितरण किया जा रहा है. लेकिन, कई अभ्यथियों को एडमिड कार्ड नहीं मिल रहा है. अभ्यर्थियों की शिकायत सुनने के बाद एसडीएम ने उन्हें सकारात्मक आश्वासन दिया. कहा कि वह वरीय पदाधिकारी से वार्ता कर इस पर पहल करेंगे.

एडमिड कार्ड लेने उमड़ी भीड़

इधर, चौकीदार बहाली को ले शनिवार को प्रखंड कार्यालय में एडमिड कार्ड का वितरण किया गया. एडमिड कार्ड लेने यहां अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी. बताया गया कि गिरिडीह ब्लॉक में कुल 850 एडमिड कार्ड आया है, जिसमें से करीब 400 कार्ड निर्गत किया जा चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version