फैक्ट्री संचालक प्रदूषण नियंत्रण के मानकों को करें पूरा : सुरेश साव

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साव ने गुरुवार को गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के गादी श्रीरामपुर व फूलची का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 1:05 AM

गिरिडीह.

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साव ने गुरुवार को गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के गादी श्रीरामपुर व फूलची का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी. सुरेश साव ने बताया कि ग्रामीणों से बातचीत के दौरान जानकारी मिली कि इस क्षेत्र में जो फैक्ट्री लगे हैं उससे निकलने वाली जहरीली प्रदूषण से ग्रामीणों का हाल-बेहाल हो गया है. लोग बीमारियों का शिकार हो रहे हैं. इस क्षेत्र के किसानों की खेती पर भी प्रदूषण का असर पड़ रहा है. पेड़ पौधे नष्ट हो रहे हैं. इस इलाके के बड़े-बड़े प्लांटों की चिमनियों से दिनभर काला जहरीला धुआं निकलता है.इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदूषण से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. काला धुआं लोगों की छतों पर काली परत के रूप में जमा रहता है. प्रदूषण से सांस लेने में दिक्कत हो होती है. इस क्षेत्र में बहुत ही भयावह स्थिति उत्पन्न हुई है. उन्होंने कहा कि यहां की राइस मिल के गंदे पानी का रिसाव होने से खेती बंजर होने की ओर है. फैक्ट्री से काले धुएं निकल रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण मानकों का उपयोग नहीं हो रहा है. इसमें इएसपी मशीन नहीं लगाई जा रही है. इसके कारण पूरे क्षेत्र के लोगों का जीवन त्रस्त हो गया है. श्री साव ने कहा कि फैक्ट्री संचालक प्रदूषण नियंत्रण के मानकों को पूरा करें. स्थानीय विधायक का भी इसी क्षेत्र में घर है. खुद उनका निवास रहने और झारखंड में सरकार रहने के बाद भी इनके द्वारा कोई ठोस प्रयास नहीं किया गया है. श्री साव ने कहा कि इएसपी मशीन लगाएं. मौके पर मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता, प्रदीप राय, मनीलाल साव, रामेश्वर यादव, श्यामल घोष, अनिल राय, ब्रह्मदेव राय, वासुदेव राय, दिगम्बर राय, मुरारी राय, बसंत राय, नरेश राय, गोवर्धन राय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version