18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: जिरानाथ महादेव मंदिर में भादो पूर्णिमा पर कल लगेगा मेला

Giridih News: बैठक में मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन-पूजा के लिए कतारबद्ध करने का निर्णय लिया गया. इसे लेकर मंदिर परिसर में बैरिकेडिंग करने पर जोर दिया गया. साथ ही शांति पूर्ण ढंग से मेला व पूजा दर्शन के लिए वॉलेंटियर नियुक्त करने का निर्णय लिया गया.

झारखंड-बिहार की सीमा पर गुनियाथर स्थित जिरानाथ महादेव मंदिर में भादो पूर्णिमा के अवसर शुक्रवार 18 सितंबर को वार्षिक भादो पूर्णिमा मेला आयोजित किया जाएगा. जिरानाथ महादेव मंदिर में भादो पूर्णिमा के अवसर श्रद्धालुओं का जुटान होता है। वार्षिक भादो मेला के सफल संचालन के लिए जय बाबा जिरानाथ सेवा समिति सह शांति समिति की बैठक सोमवार को मंदिर परिसर में आयोजित की गयी. बैठक में मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन-पूजा के लिए कतारबद्ध करने का निर्णय लिया गया. इसे लेकर मंदिर परिसर में बैरिकेडिंग करने पर जोर दिया गया. साथ ही शांति पूर्ण ढंग से मेला व पूजा दर्शन के लिए वॉलेंटियर नियुक्त करने का निर्णय लिया गया. सेवा समिति के सदस्य अजित शर्मा ने भादो पूर्णिमा के अवसर पर झारखंड के साथ साथ बिहार राज्य के श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं. बैठक की अध्यक्षता श्याम सोरेन ने की. मौके पर राजकिशोर शर्मा, नवलकिशोर राय, टुपलाल लोहरा, केदार भुला, आदित्य तिवारी, श्रीकांत गिरी, सोमर ठाकुर, अर्जुन तिवारी, अजीत शर्मा, होपना मुर्मू, जोसेफ मरांडी, श्यामलाल हेंब्रम, भुनेश्वर यादव, दिनेश मरांडी, बाबुलाल किस्कू, चारो हांसदा आदि लोग मौजूद थे.

निर्माण शैली को लेकर प्रसिद्ध है मंदिर

बता दें कि गुनियाथर स्थित जिरानाथ महादेव मंदिर अपनी बनावट और मंदिर की निर्माण शैली को लेकर दूर-दूर तक प्रसिद्ध है. नदी के किनारे पत्थर के चट्टान में बना जिरानाथ मंदिर के प्रति लोगो मे गहरी आस्था है. भादो पूर्णिमा के दिन के दिन इस मंदिर में झारखंड के साथ बिहार के इलाके से भारी संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं. यहां पहुंचने वाले श्रद्धालु पूजा के बाद यहां पर प्रसिद्ध दही-चूड़ा का भी आनंद उठाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें