झारखंड के गिरिडीह, धनबाद व बोकारो में फाल्गुन महोत्सव, भक्तों ने हाथों में निसान लेकर किया नगर भ्रमण

झारखंड के गिरिडीह, धनबाद व बोकारो जिले में मंगलवार को फाल्गुन महोत्सव का आयोजन किया गया. इसके तहत भक्तों ने हाथों में निसान लेकर नगर भ्रमण किया.

By Guru Swarup Mishra | March 19, 2024 11:20 PM
an image

गिरिडीह/धनबाद/बोकारो: ‘आयो सांवरियों सरकार लीले पे चढ़के, लीले पे चढ़के यो घोड़े पर चढ़के…, फागुन आयो रे, मस्ती छायो रे, एक आस तुम्हारी है, तुम्हारे सिवा बाबा कौन हमारा है…, आदि भक्ति भजनों से पूरा शहर गूंज उठा. मौका था फाल्गुन महोत्सव को लेकर मंगलवार को गिरिडीह शहर में निकाली गयी भव्य निसान शोभायात्रा का. हर कोई श्याम बाबा की भक्ति में सराबोर नजर आ रहा था. श्याम सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा श्याम मंदिर में चल रहे तीन दिवसीय फाल्गुन महोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार सुबह शहर में गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी शोभा यात्रा में 1100 भक्त हाथ में निसान लेकर कतारबद्ध होकर चल रहे थे और श्याम बाबा के जयकारे लगा रहे थे. पूरा शहरी क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना रहा. निसान शोभा यात्रा में लाल-पीले परिधान में महिलाएं शामिल थीं. वहीं पुरुष व बच्चे भी गुलाबी-पीले परिधान में भक्ति के सागर में डुबकी लगा रहे थे. शोभा यात्रा में वाहन पर भगवान शिव व संकट मोचन भगवान हनुमान का दरबार सजाया गया था. निसान शोभा यात्रा श्री श्याम मंदिर से निकलकर तिरंगा चौक, अग्रसेन चौक, काली बाड़ी, मकतपुर चौक, शांति भवन, टावर चौक, काली बाड़ी, गद्दी मुहल्ला, अग्रसेन चौक, गांधी चौक होते हुए वापस श्री श्याम मंदिर पहुंच कर समाप्त हुई. यहां भक्ति ने श्याम बाबा को निसान अर्पित किया.

शोभा यात्रा में शामिल भक्तों पर की गई पुष्प वर्षा
गिरिडीह के निवर्तमान विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी ने मकतपुर स्थित रानी लक्ष्मी बाई स्कूल के पास सभी श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की. शोभायात्रा में शामिल भक्तों के बीच शुद्ध पेयजल का वितरण भी किया गया. पुष्प वर्षा में निर्भय शाहाबादी के साथ दीपक स्वर्णकार, हबलु गुप्ता, मोतीलाल उपाध्याय, नरेंद्र सिंह, वैभव शाहाबादी, अशोक सिंह, दीपक शर्मा, प्रकाश दास, ओमप्रकाश गुप्ता, गोविंद तुरी, सुरेश गुप्ता, सुबोध सिंह आदि शामिल थे. मौके पर निर्भय शाहाबादी ने कहा कि फाल्गुन का महीना चल रहा है, जो कि हमारे हिंदू धर्म का अंतिम महीना कहलाता है. शीघ्र ही हमारा हिंदू मास का नया वर्ष आरंभ होगा. ऐसे में इस फागुन मास का बहुत ही महत्व है.

फाल्गुन महोत्सव पर झरिया में निकली भव्य निसान शोभायात्रा
झरिया (धनबाद) : लाल बाजार स्थित श्रीश्याम मंदिर प्रांगण से तीन दिवसीय श्रीश्याम फाल्गुन महोत्सव मंगलवार से शुरू हो गया. इसको लेकर गाजे-बाजे के साथ भव्य निसान शोभा यात्रा निकाली गयी, जो लाल बाजार, लक्ष्मीनिया मोड़, सब्जी पट्टी, बाटा मोड़, मेन रोड देशबंधु सिनेमा, धर्मशाला रोड होते हुए मंदिर पहुंची. वहां श्याम भक्तों ने चांदी के 200 व कपड़े के 6900 निसान खाटूवाले श्याम बाबा को अर्पित किये. शोभा यात्रा में बनारस के 11 सदस्यीय शिव भक्त टीम आकर्षण का केंद्र बनी रही. इसको लेकर जगह-जगह सामाजिक संस्था के लोगों ने श्याम भक्तों का स्वागत में शर्बत व पेयजल की व्यवस्था की थी. श्री श्याम मित्र मिलन मंदिर के कार्यकर्ता साथ में चल रहे थे. मंदिर के पुजारी कैलाश पांडेय द्वारा निसान पूजन कार्यक्रम के बाद श्याम भक्तों ने बारी-बारी से खाटूवाले श्याम की निसान शोभा यात्रा निकाली गयी. यजमान के रूप में धनबाद के प्रेम गोयल व कोलकाता के बंटी छावड़िया थे. खाटूवाले श्याम को प्रेम गोयल व बंटी छावड़िया ने पहला निसान अर्पण किया. शोभा यात्रा में सबसे आगे खाटूवाले बाबा का दरबार सजा था. डीजे व बैंड पार्टी की धुन पर श्याम भक्त नाच-झूम रहे थे. इस दौरान पूरा शहर भक्तिमय हो गया. अबीर व गुलाल से पूरा शहर पट गया. शाम चार बजे निसान यात्रा समाप्त हुई.

विधि-व्यवस्था में झरिया पुलिस रही तैनात
श्री श्याम मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय फाल्गुन महोत्सव के पहले दिन निसान शोभा यात्रा में विधि- व्यवस्था बनाए रखने के लिए झरिया पुलिस सक्रिय रही. शोभा यात्रा के आगे और पीछे के अलावा प्रत्येक चौक-चौराहों पर पुलिस थी.

झरिया शहर में वाहनों के आवागमन पर लगी रोक
भव्य निसान शोभा यात्रा को लेकर मंगलवार को शहर के आवागमन को वनवे कर दिया गया था. इंदिरा चौक के पास बैरियर लगाकर यात्री वाहनों के आने-जाने पर रोक लगा दी गयी थी. वहां पुलिस भी तैनात थी. बाटा मोड़ व लक्ष्मीनिया मोड़ के पास भी पुलिस की तैनाती थी. चार घंटे तक झरिया में वनवे ट्रैफिक की व्यवस्था रही.

हाथों में लेके निसान चले रे, हम तो अपने बाबा के द्वार चले रे…
चास (बोकारो): मारवाड़ी समाज चास बोकारो की ओर से मंगलवार से तीन दिवसीय श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव की शुरुआत की गयी. महोत्सव के पहले दिन भव्य निसान यात्रा निकाली गयी. पूरा चास प्रभु श्री श्याम की भक्ति में डूबा रहा. धर्मशाला मोड़ स्थित मारवाड़ी पंचायत से श्याम भक्त 700 निसान के साथ यात्रा में शामिल हुए. वाहन पर सुसज्जित श्री श्याम दरबार और झांकी आकर्षक का केंद्र रहा. महिलाएं व पुरुष हाथ में निसान लिये चल रहे थे. धनबाद से आए भजन गायक मोहित अग्रवाल व स्थानीय गायकों ने प्रस्तुति दी. बाबा श्याम पर मुझे भरोसा है, हारे का सहारा श्याम बाबा हमारा, हाथों में लेके निसान चले रे, हम तो अपने बाबा के द्वार चले रे… जय हो खाटू श्याम की… पर लोग खूब झूमे.

श्रद्धालुओं ने प्रभु श्री श्याम को नमन किया
यात्रा के दौरान म्यूजिक ग्रुप व बैंड की धुन पर भी श्याम भक्त थिरकते रहे. जगह- जगह पर यात्रा का भव्य स्वागत किया गया. फूलों की बारिश और होली खेल श्रद्धालुओं ने प्रभु श्री श्याम को नमन किया. यात्रा चास बाइपास रोड, तेलीडीह मोड़, चेक पोस्ट से पुराना बाजार होते हुए श्री श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर पहुंचा .जन्हा श्याम भक्तों ने श्री श्याम दरबार पर निशान अर्पण किया. निशान यात्रा में मारवाड़ी पंचायत, श्री श्याम संस्थान, श्याम दीवाने, रानीसती भक्त मंडल, मारवाड़ी युवा मंच, मारवाड़ी महिला समिति, बोकारो मारवाड़ी सम्मेलन, चास मारवाड़ी सम्मेलन समिति सहित अन्य संस्थाओं के लोग शामिल थे.

बुधवार को यह होगा कार्यक्रम
महोत्सव के दूसरे दिन बुधवार को श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में परिसर में भजन संध्या का आयोजन होगा. इसमें प्रसिद्ध गायक मनोज मिश्रा व अदिति पराशर अपनी टीम के साथ प्रस्तुति देंगे. भजन के दौरान फूलों की होली खेली जाएगी. श्याम बाबा का अलौकिक शृंगार आकर्षण का केंद्र होगा. 21 मार्च को मंगला आरती व बारस की धोक के साथ प्रसाद वितरण एवं पूर्णाहुति के साथ कार्यक्रम संपन्न होगा. महोत्सव को सफल बनाने में समाज के सभी लोग लगे हुए हैं.

Exit mobile version