परिजन कर रहे थे रोड जाम, दो अभियुक्तों ने कोर्ट में किया सरेंडर
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीहोडीह के रहने वाले छोटू कुमार यादव नामक युवक की एक माह पूर्व हत्या कर दी गयी थी. घटना में शामिल मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन गुरुवार को एक तरफ सदर अस्पताल के समीप सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर इस मामले के शामिल दो अभियुक्तों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया.
छोटू यादव हत्याकांड. अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कर रही है छापेमारी
गिरिडीह.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीहोडीह के रहने वाले छोटू कुमार यादव नामक युवक की एक माह पूर्व हत्या कर दी गयी थी. घटना में शामिल मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन गुरुवार को एक तरफ सदर अस्पताल के समीप सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर इस मामले के शामिल दो अभियुक्तों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. कोर्ट में सरेंडर करने वाले अभियुक्तों में राहुल यादव व प्रदीप यादव शामिल हैं. जबकि, इस हत्याकांड में अभी भी कुछ अपराधी फरार चल रहे हैं. सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर छोटू यादव के परिजन लगातार पुलिस पर दबाव डाल रहे हैं. इधर, पुलिस भी लगातार अलग-अलग क्षेत्र में छापेमारी कर रही है.जाम में छोटू यादव की पत्नी व अन्य थे शामिल
बता दें कि 15 मई को नगर थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया टैक्सी स्टैंड के समीप दिन-दहाड़े मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह के छोटू कुमार यादव की हत्या कर दी गयी थी. घटना में 8-10 लोग शामिल थे. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने घटना के दिन भी शहर के दो स्थानों पर रोड जाम कर हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करनी शुरू कर दी थी. इसके बाद पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल एक अभियुक्त चांद दास को 17 मई को ही मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मटरूखा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इधर, हत्याकांड का मुख्य आरोपी राहुल यादव, प्रकाश यादव, प्रदीप यादव, रामा दास, प्रीतम यादव समेत दो अन्य फरार चल रहे थे. इनकी गिरफ्तारी की मांग छोटू के परिजन पुलिस से लगातार कर रहे थे. इसके बाद भी जब आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो छोटू यादव की पत्नी अमिशा और उसके परिवार के कई सदस्य बुधवार को एक बार फिर से गिरफ्तारी की मांग करने के लिए नगर थाना पहुंचे थे. वहीं, गुरुवार की दोपहर छोटू की पत्नी अमिशा के साथ परिवार के कई सदस्य सदर अस्पताल के मुख्य गेट के बाहर सड़क जामकर बैठ गये और पुलिस रे खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी. सड़क जाम की सूचना पर नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, महिला थाना प्रभारी दीपमाला कुमारी सदल-बल मौके पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझने का प्रयास शुरू किया. इसी बीच हत्याकांड के दो आरोपी राहुल यादव और प्रदीप यादव ने बड़े ही चालाकी से पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में है सरेंडर कर दिया. जैसे ही सड़क जाम में बैठे छोटू यादव के परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो सभी लोग फिर से नारेबाजी कर दी. इधर, राहुल यादव और प्रदीप यादव के सरेंडर करने की सूचना मिलने पर पुलिस ने भी सुरक्षा को लेकर अन्य जवानों को भी सदर अस्पताल के समीप बुला लिया. कोर्ट में सरेंडर करने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों आरोपियों राहुल व प्रदीप को जेल भेज दिया गया. वहीं, हत्याकांड में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.
क्या है पूरा मामला
पूरा मामला यह है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह के रहने वाले छोटू कुमार यादव 15 मई की सुबह करीब आठ बजे अपने घर से कोर्ट में चल रहे मामले को लेकर अपने अधिवक्ता से मिलने के लिए जा रहा था. इसी दौरान जैसे ही वह मेन रोड पर बैंक ऑफ इंडिया टैक्सी स्टैंड के समीप पहुंचा तो अचानक 8-10 युवक पहुंचे और छोटू को घेर लिया. इसी बीच राहुल कुमार यादव नामक अपने पॉकेट से एक चाकू निकालकर छोटू पर प्रहार करने लगा. इस घटना को देख आस-पास मौजूद लोगों ने दौड़कर छोटू को बचाने का प्रयास किया, लेकिन उन युवकों ने लोगों पर भी चाकू से वार करना शुरू कर दिया. इसके बाद क्षेत्र में अफरातफरी मच गयी. चाकू के प्रहार से छोटू बीच सड़क पर ही गिर गया. इसके बाद सभी युवक मौके पर से फरार हो गये. वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद छोटू के परिजन आसपास के लोगों के सहयोग से छोटू को इलाज के लिए बगल में ही स्थित नवजीवन नर्सिंग होम ले गये, जहां उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया. धनबाद ले जाने के दौरान रास्ते में ही छोटू की मौत हो गयी. इस मामले में पुलिस ने 17 मई पुलिस ने एक आरोपी चांद दास को मटरूखा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, वहीं गुरुवार को दो अन्य आरोपी राहुल व प्रदीप ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. इस तरह अभी तक तीन आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं. वहीं, अन्य फरार हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है