11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाना पहुंचे परिजन

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह निवासी छाेटू यादव की हत्या मामले में एक माह बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज परिजन बुधवार को गिरिडीह नगर थाना पहुंचे.

छोटू यादव हत्याकांड

गिरिडीह.

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह निवासी छाेटू यादव की हत्या मामले में एक माह बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज परिजन बुधवार को गिरिडीह नगर थाना पहुंचे. थाना प्रभारी से मिल कर अविलंब हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की. छोटू की पत्नी अमिशा कुमारी ने थाना प्रभारी से कहा कि अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. थानेदार ने परिजनों को आश्वसत किया कि जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा. पुलिस छापेमारी कर रही है. अमिशा ने पुलिस को बताया कि हत्यारोपी धमकी दे रहे हैं.

विदित हो कि सिहोडीह निवासी छोटू कुमार यादव 15 मई की सुबह आठ बजे अपने घर से कोर्ट अधिवक्ता से मिलने जा रो थे. इसी दौरान मेन रोड बैंक ऑफ़ इंडिया टैक्सी स्टैंड के समीप फिल्मी अंदाज में 8 से 10 युवकों ने घेर कर उस पर चाकू से हमला कर दिया था. आस-पास के लोगों ने दौड़कर छोटू को बचाने का प्रयास किया, लेकिन हमलावर उस पर ताबड़तोड़ प्रहार करते रहे. घटना के बाद सभी युवक फरार हो गए. लोगों के सहयोग से छोटू को नवजीवन नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया. लेकिन धनबाद ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गयी. इस मामले में पुलिस ने 17 मई को घटना में शामिल चांद दास को मटरूखा से गिरफ्तार कर जेल भेजा था. वहीं हत्याकांड में शामिल राहुल यादव, प्रकाश यादव, प्रदीप यादव, रामा दास, प्रीतम यादव फरार है. नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया कि हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापामारी कर रही है. जल्द बाकी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें