Giridih News: कल्पना सोरेन की विजय का जश्न मना रहे थे परिजन, कुएं में डूबने से बच्ची की मौत

Giridih News: ग्रामीणों के सहयोग से बच्ची के शव को कुएं से बाहर निकाला गया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मामला चपुआडीह पंचायत के नावाडीह गांव का है. सोमवार को परिजन बेंगाबाद थाना पहुंचे और आवेदन देकर पुलिस से छानबीन कर कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में राजेश किस्कू का कहना है कि गांव में रविवार की शाम को कल्पना सोरेन की जीत को लेकर विजय जुलुस निकला था. घर के सभी लोग जुलूस में थे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 11:17 PM

गांडेय विधायक कल्पना सोरेन की विजय जुलूस में शामिल होने गये परिजन जब देर शाम को घर लौटे तो उसकी बच्ची घर से गायब मिली. खोजबीन के क्रम में बच्ची की लाश घर के बगल कुएं में तैरता हुआ मिला. शव को देख परिजनों के होश उड़ गये. ग्रामीणों के सहयोग से बच्ची के शव को कुएं से बाहर निकाला गया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मामला चपुआडीह पंचायत के नावाडीह गांव का है. सोमवार को परिजन बेंगाबाद थाना पहुंचे और आवेदन देकर पुलिस से छानबीन कर कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में राजेश किस्कू का कहना है कि गांव में रविवार की शाम को कल्पना सोरेन की जीत को लेकर विजय जुलुस निकला था. घर के सभी लोग जुलूस में थे. घर में तीन वर्षीय बच्ची सुशीता किस्कू की देखभाल की जिम्मेदारी पड़ोस की ही एक महिला को दी गयी थी. देर शाम को जब परिजन जुलूस से घर लौटे तो उसकी बच्ची घर पर नहीं मिली. इसके बाद बच्ची की खोजबीन शुरू हुई. इस दौरान घर से कुछ दूर स्थित कुंए में उसकी लाश मिली. परिजनों ने आशंका व्यक्त करते हुए सोमवार को थाना में आवेदन दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version