बीएनएस डीएवी में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन
बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल में शनिवार को फैंसी ड्रेस कंपटीशन हुआ. प्रतियोगिता कक्षावार संपन्न हुई. इसमें कक्षा एक से पांच तक के बच्चों ने भाग लिया.
गिरिडीह.
बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल में शनिवार को फैंसी ड्रेस कंपटीशन हुआ. प्रतियोगिता कक्षावार संपन्न हुई. इसमें कक्षा एक से पांच तक के बच्चों ने भाग लिया. छात्र-छात्राओं ने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, ज्योतिबा फुले, शिक्षक, डॉक्टर, पायलट, इंजीनियर, सिपाही, डाकिया, किसान आदि की वेशभूषा में विद्यालय पहुंचे तथा समाज में उनकी उपयोगिता व महत्ता पर प्रकाश डाला. कक्षा एक में संयम कुमार प्रथम, संस्कार द्वितीय, अरिंदम बनर्जी, अन्वेषिका व लक्ष्य कुमार, कक्षा दो में अर्वि नेहा प्रथम, अर्बिकांत द्वितीय व मयंक कुमार तृतीय, कक्षा तीन में दानिया रोशन प्रथम, अक्षरा भारती द्वितीय व अन्वी कुमारी, कक्षा चार में अभया अदिति प्रथम, शिवम पांडेय द्वितीय व परिधि तृतीय तथा कक्षा पांच में अन्वी सिन्हा प्रथम, चिराग कुमार द्वितीय व अदृजा मोदी तृतीय स्थान पर रहे. क्षेत्रीय निदेशक सह प्राचार्य डीएवी पब्लिक स्कूल झारखंड जोन-एच डॉ पी हाजरा ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों का मनोबल बढ़ाया और सफल छात्रों बधाई दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है