Giridih News :केएन बक्शी बीएड कॉलेज में विदाई सह स्वागत समारोह
Giridih News :बेंगाबाद के केएन बक्शी बीएड कॉलेज में शनिवार को विदाई सह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान सत्र 2022-24 के बीएड और डीएलएड के प्रशिक्षुओ की विदाई के साथ नये सत्र के प्रशिक्षुओं का स्वागत किया गया.
07. गिरिडीह. 80. समारोह में उपस्थित संस्थान के सदस्य
बेंगाबाद. बेंगाबाद केएन बक्शी बीएड कॉलेज में शनिवार को विदाई सह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान सत्र 2022-24 के बीएड और डीएलएड के प्रशिक्षुओ की विदाई के साथ नये सत्र के प्रशिक्षुओं का स्वागत किया गया. प्रशिक्षुओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों प्रस्तुति कर इसे यादगार बनाया. संस्थान के प्राध्यापकों ने दोनों सत्र के प्रशिक्षुओं को सफलता के टिप्स भी दिये. बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को सम्मानित किया गया. चेयरमैन डॉ शिवशक्ति नाथ बक्शी ने कहा कि यह हमारे महाविद्यालय के लिए गर्व का क्षण है, क्योंकि हम यहां आज सत्रारंभ सह विदाई कार्यक्रम के लिए एकत्रित हुए हैं. उन्होंने नव नामांकित प्रशिक्षुओं का किया. कहा मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी को यहां अच्छी शिक्षा मिलेगी. प्राचार्य डॉ अजीत कुमार सिंह ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा आज इस महत्वपूर्ण क्षण में बीएड व डीएलएड के सभी प्रशिक्षणार्थियों को बेहतर सोच के साथ आगे बढ़ना है और समाज मे अपना स्थान बनाना है. एक आदर्श शिक्षक की हमेशा राष्ट्र और समाज को आवश्यकता होती है. आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के समन्वयक प्रो बिनोद कुमार सुमन ने कहा आप सभी कल के भविष्य हैं, जो एक आदर्श शिक्षक बन कर पूरे देश का नाम रोशन करेंगे. डॉ सुरेश यादव, प्रो मदन कुमार, डॉ रंजीत कुमार, प्रो नूतन शर्मा, प्रो डॉ गौतम गुप्ता, प्रो नीलेश लकड़ा, प्रो सुमित सहगल, डॉ राजेश रविदास ने भी संबोधित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है