इधर, अंचल कर्मियों की मनमानी के कारण जमुआ प्रखंड के पिंडरसोत गांव का किसान गोवर्धन प्रसाद वर्मा काफी परेशान है. पैक्स में धान देने के लिए एक वर्ष से वह आइडी बनाने के लिए अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहा है, लेकिन उसे आइडी अभी तक उसे नहीं मिला है. इसके कारण वह औने-पौने दाम पर खुदरा व्यापारी के पास धान बेचने को मजबूर है.
क्या कहते हैं एसडीओ
खोरीमहुआ के एसडीएम अमिनेश रंजन ने कहा कि धान खरीदी के लिए पैक्स को सेंटर बनाया गया है. पैक्स में क्षेत्र के संबंधित किसान अपना धान बिक्री कर सकते हैं. गोवर्धन वर्मा के मामले की जानकारी लेकर संबंधित विभाग से आइडी निर्गत कराया जाएगा.
विधायक ने कहा
विधायक डॉ मंजू कुमारी ने कहा कि जमुआ के अधिकारी अपनी कार्यशैली में सुधार लायें और किसानों की समस्या का हल करें. किसानों का आइडी बनाने में अधिकारी ध्यान क्यों नहीं देते हैं. वह इस संबंध में डीसी से बात करेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है