किसानों को नहीं मिल रही पंजी टू की सत्यापित प्रति : किजपा

किसान जनता पार्टी सदस्यों की बैठक रविवार को केंद्रीय कार्यालय झलकडीहा में हुई. केंद्रीय अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने कहा बेंगाबाद के किसानों को पंजी टू की प्रमाणित प्रति न्यायालय के आदेश के बाद भी नहीं मिलना कई सवाल खड़े कर रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 11:32 PM

किसान जनता पार्टी सदस्यों की बैठक रविवार को केंद्रीय कार्यालय झलकडीहा में हुई. केंद्रीय अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने कहा बेंगाबाद के किसानों को पंजी टू की प्रमाणित प्रति न्यायालय के आदेश के बाद भी नहीं मिलना कई सवाल खड़े कर रही है. अंचल के नाजिर के जिम्मे रहने वाली पंजी टू कहां है, इसकी कोई स्पष्ट जानकारी नाजिर को नहीं है. वहींस हल्का नंबर दस के कर्मचारी ब्रजनंदन चौधरी का कहना है कि हाल में प्रभार लिए हैं, उनके कोई पंजी टू नहीं मिली है. यही हाल अन्य हल्का का है. कर्मचारी और नाजिर के बीच मामला उलझाकर किसानों को परेशान किया जा रहा है. वहीं, पंजी टू गायब होने की भी उन्होंने आशंका जाहिर की है. कहा कि रिट फाइल करने के बाद झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश की प्रति उन्हें उपलब्ध करायी गयी, जिसमें झारखंड सरकार को चार सप्ताह के अंदर गिरिडीह जिले के सभी गांवों के पंजी टू की प्रमाणित प्रति आवेदन देने पर याचिकाकर्ता को उपलब्ध कराने की बात कही गयी है. उन्होंने अंचलाधिकारी की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया है. पार्टी के तिसरी अंचल अध्यक्ष दासो मुर्मू ने कहा कि रजिस्टर टू के नकल के लिए तिसरी अंचल के 32 मौजा के किसानों ने नाजिर रसीद भी कटवा ली, लेकिन वहां भी नहीं मिल पाया. मौके पर संकुल नारायण देव, भागीरथ राय, छत्रधारी सिंह, नबी अंसारी, घनश्याम पंडित, अब्दुल अंसारी, बासुदेव मरांडी, जुली कुमारी, गोविंद राम, कुसुमी देवी, बंशी मंडल, बदरी मंडल, सुखदेव मंडल, काली मुर्मू उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version