सब काम छोड़ खेती-बाड़ी में जुटे किसान, धान रोपनी का काम शुरू

पिछले दो दिनों से हो रही झमाझम बारिश से खेती किसानी की उम्मीद जग गयी है. किसान सब काम छोड़ कर खेती-बाड़ी में लग गए हैं. इसके साथ ही खेतों में धान रोपनी का कार्य शुरू हो गया है. इसके साथ ही 24 घंटे में करीब 5 डिग्री तापमान घटने से लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2024 11:34 PM

पिछले दो दिनों से हो रही झमाझम बारिश से खेती किसानी की उम्मीद जग गयी है. किसान सब काम छोड़ कर खेती-बाड़ी में लग गए हैं. इसके साथ ही खेतों में धान रोपनी का कार्य शुरू हो गया है. इसके साथ ही 24 घंटे में करीब 5 डिग्री तापमान घटने से लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है.

जानकारी के अनुसार इस साल भी रोहिणी नक्षत्र के बाद से असमय व अल्प वर्षा के कारण समय पर मकई, अरहर समेत धान की बुआई भी नहीं हो पाई. वहीं धान रोपनी का काम भी पिछड़ रहा था. आलम यह रहा कि अल्प वर्षा के बाद भी किसानों ने किीस तरह जोताई शुरू की. हालांकि जुलाई मध्य तक उम्मीद से कम बारिश के बाद पिछले दो दिन से झमाझम बारिश के साथ किसानों की उम्मीद बढ़ गयी है. किसान खेतों की ओर निकल पड़े हैं. खेतों की जोताई, मेड़बंदी व बिचड़ा उखाड़ने का काम शुरू हो गया है. प्यारी सिंह, रहमान अंसारी, भागवत सिंह, मो अनवर आदि किसानों ने बताया कि अभी भी यदी आगे अच्छी बारिश हुई तो बेहतर फसल हो सकती है. वे लोग पटवन कर खेती की सोच रहे थे, पिछले दो दिन से हो रही बारिश ने किसानों को राहत प्रदान की है.

झमाझम बरसे बादल, तो गर्मी से भी मिली राहत

जिले भर में गुरुवार की देर शाम से बारिश का दौर जारी है. इसके साथ ही जिलेवासियों को उमस भरी गर्मी के से राहत मिली है. बता दें कि बारिश के बाद पिछले 24 घंटे में तापमान में 5 डिग्री की गिरावट आयी है. गुरुवार को दिन में शहर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया गया था. वहीं शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान 5 डिग्री की गिरावट के साथ 26 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version