Giridih News :पिता ने लगाया नाबालिग बेटी के अपहरण का आरोप
Giridih News :गिरिडीह मुफस्सिल थानांतर्गत एक ग्रामीण ने थाना में अपनी नाबालिग पुत्री के अपहरण से संबंधित आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है.
गिरिडीह मुफस्सिल थानांतर्गत एक ग्रामीण ने थाना में अपनी नाबालिग पुत्री के अपहरण से संबंधित आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है. आवेदन के अनुसार गत सात फ़रवरी की रात करीब आठ बजे वह घर के बगल में बाथरूम गयी थी. आसपास के लोगों व रिश्तेदारों के पास भी खोजबीन करने पर पता नहीं चला. इसी क्रम में पता चला कि गांव के ही हेमलाल तुरी और उसके पुत्र धनराज तुरी ने मिलकर साजिशन उनकी बेटी का अपहरण शादी करने के लिए किया है. आरोपी युवक पहले भी जा चुका है जेल : आवेदन में कहा गया है कि आरोपी युवक ने गत वर्ष 31 मार्च को उनकी बेटी का अपहरण किया था. मुफस्सिल थाने में दिये आवेदन के बाद कांड दर्ज उसे जेल भेजा गया था. जेल से निकलने के बाद उसने दुबारा उनकी बेटी का अपहरण करने की धमकी दी थी. इस बाबत मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने आवेदन मिलने की पुष्टि की. इसकी जांच-पड़ताल की जा रही है. मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है