Loading election data...

पिता पर नाबालिग बहन को बेचने का लगाया आरोप

धनवार प्रखंड क्षेत्र के सलयडीह निवासी बजरंगी विश्वकर्मा ने अपने पिता पर नाबालिग बहन को बेचने का आरोप लगाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 11:05 PM

राजधनवार. धनवार प्रखंड क्षेत्र के सलयडीह निवासी बजरंगी विश्वकर्मा ने अपने पिता पर नाबालिग बहन को बेचने का आरोप लगाया है. इस बाबत बजरंगी ने खोरीमहुआ एसडीओ व परसन ओपी प्रभारी को गुरुवार को आवेदन देकर अपनी बहन की सकुशल बरामदगी की गुहार लगायी है. बजरंगी ने बताया कि वह केरल में मजदूरी करता है. पिछले सप्ताह जब वह केरल में था तो पिता जयनारायण राणा व सौतेली मां आशा देवी ने उसकी नाबालिग बहन को उत्तर प्रदेश के एक अनजान लड़का ले पांच लाख रुपये लेकर बेच दिया. बताया कि बहन आठवीं वर्ग की छात्रा है. घटना 17 अप्रैल की है. बताया कि उसके पिता बहन की शादी फरवरी में ही करना चाह रहे थे, लेकिन उसके विरोध व ओपी में सूचना देने पर शादी रुक गयी. उस समय थाना प्रभारी ने दोनों पक्ष को थाना बुलाकर भी शादी से मना किया था. और थाना के बाहर भी शादी नहीं करने के लिए सामाजिक स्तर पर बॉन्ड भरकर दिया था. जब यह मामला शांत हुआ तो पुनः कुछ दलालों के साथ उक्त लड़का गांव के पास पहुंचकर उसके पिता से संपर्क किया और उसकी बहन को ले गया. बताया कि इसमें कुछ गांव के बिचौलिया किस्म के लोगों ने भी सहयोग किया है. वर्तमान में उसकी बहन कहां है और किस हाल में है, जानकारी नहीं मिल रही है. कहा कि वह और उसके चाचा लक्ष्मण राणा ने यूपी के लड़के का मोबाइल नंबर जुगाड़ कर बात करने का प्रयास भी किया, लेकिन लड़का बात करने से मना करते हुए जान से मारने की धमकी दी. बजरंगी के दादा डमर राणा ने बताया कि पोती की शादी के लिए जयनारायण ने बताया कि उत्तर प्रदेश में बात की है. उन्होंने समझाया कि इधर अपने समाज में शादी करो. उधर के समाज की हमलोगों को जानकारी भी नहीं है. बावजूद वह अपनी बेटी को भगा दिया और पूछने पर गाली गलौज व मारपीट करता है. खोरीमहुआ एसडीओ मनोज कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. जांच कर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. यदि लड़की नाबालिग है तो पिता के साथ-साथ सभी संलिप्त लोगों पर विधि-सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version