Giridih News :मूर्ति विसर्जन के दौरान मारपीट में आरोपी पिता व पुत्र गिरफ्तार

Giridih News :तिसरी थाना क्षेत्र के घंघरीकुरा गांव में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में तिसरी पुलिस ने एक पक्ष के पिता और पुत्र को गिरफ्तार कर शुक्रवार जेल भेज दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2025 11:28 PM

तिसरी थाना क्षेत्र के घंघरीकुरा गांव में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में तिसरी पुलिस ने एक पक्ष के पिता और पुत्र को गिरफ्तार कर शुक्रवार जेल भेज दिया है. बताया गया कि घंघरीकुरा गांव में सरस्वती पूजा के बाद मंगलवार को मूर्ति विसर्जन का जुलूस निकाला गया था. इसी दौरान आपस में ही कुछ लोग झगड़ा करने लगे. इसमें संतोष यादव का सिर फट गया. संतोष ने तिसरी थाना में आवेदन देकर गांव के ही भागीरथ पंडित व उसके पुत्र पप्पू कुमार पर मारपीट का आरोप लगाया था. इसके बाद पुलिस ने शुक्रवार को दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं, आरोपियों का कहना है कि उन पर लगाया गया आरोप गलत है. कहा कि मूर्ति विसर्जन के दौरान कमेटी के कहने पर दोनों डीजे बजाने गये थे. मूर्ति विसर्जन जुलूस में ही कुछ लोग झगड़ा करने लगे. इसे देखकर वह डीजे बंद करके झगड़ा छुड़ाने में लग गये. इस दौरान भागीरथ पंडित का दाहिना हाथ फ्रैक्चर भी हो गया. कहा कि मामला बाद में शांत हो गया था. संतोष यादव ने कब आकर थाना में आवेदन दिया, इसकी भनक तक नहीं लगी. दोनों पर झूठा आरोप लगाकर फंसाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version