गिरिडीह पुरनानगर में मारपीट में पिता-पुत्र घायल
चतरो-गावां सड़क पर देवरी थाना क्षेत्र के कैरीडीह गांव के पास सोमवार की रात में हुई सड़क दुर्घटना में माधोपुर गांव निवासी भरत दास (50) गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को उपचार के लिए सीएचसी देवरी में भरती करवाया गया.
गिरिडीह. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पुरनानगर निवासी मनोज राम और उसका पुत्र अंकित राम मारपीट में घायल हो गये. दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घायल मनोज ने बताया कि उसके दो भतीजे आपस में लड़ाई कर रहे थे. वह और उसका बेटा झगड़ा शांत करवा थे. लेकिन, उन्होंने उनके साथ मारपीट कर दी. किसी तरह वहां से भागकर इलाज के सदर अस्पताल पहुंचे. उसने थाना में आवेदन भी दिया है.
सड़क दुर्घटना में वृद्ध घायल
देवरी.
चतरो-गावां सड़क पर देवरी थाना क्षेत्र के कैरीडीह गांव के पास सोमवार की रात में हुई सड़क दुर्घटना में माधोपुर गांव निवासी भरत दास (50) गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को उपचार के लिए सीएचसी देवरी में भरती करवाया. प्राथमिक इलाज के बाद उसे गिरिडीह रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार माधोपुर गांव के लोग श्राद्धकर्म में भाग लेने तिसरी थाना क्षेत्र के नयीटांड़ जा रहा था. इसी क्रम में कैरीडीह में भैंस से टकराकर टेंपो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना में भैंस की मौत हो गयी. वहीं टेंपो सवार भरत दास घायल हो गया.कार ने ट्रक में मारी टक्कर, तीन जख्मी
देवरी.
जमुआ-देवघर मुख्य मार्ग पर सोमवार की शाम देवरी थाना क्षेत्र के पतरवा (परसाटांड़) में एक कार ट्रक से टकरा गयी. इससे कार में सवार पचंबा हंडाडीह निवासी अर्जुन पांडेय (65), सुबोध पांडेय (36) व चांदनी देवी (32) घायल हो गये. तीनों घायलों का इलाज जलखरियोडीह स्थित चिकित्सा केंद्र में करवाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है