Giridih News :मारपीट में पिता-पुत्र घायल, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
Giridih News :मुफस्सिल थानांतर्गत खंडीहा निवासी गुलटन दास ने उन्हें व उनके बेटे के साथ मारपीट का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है.
गिरिडीह मुफस्सिल थानांतर्गत खंडीहा निवासी गुलटन दास ने उन्हें एवं उनके बेटे के साथ मारपीट व उनके बगान में लगे घोरन को तोड़ देने का आरोप लगते हुए मुफस्सिल थाना में आवेदन दिया है. प्रार्थी ने बताया कि वह शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे अपने घर के पीछे बगान में कुछ काम कर रहे थे. इसी दौरान 20-25 लोग आकर अचानक उसके बगान के बांस के घेरे को तोड़ने लगे. लोगों को मना करने गये तो उन लोगों ने गाली गलौज करते हुए जमीन खाली कर देने की धमकी दी. इसका विरोध करने पर उक्त लोग उसके (प्रार्थी के साथ) साथ मारपीट करने लगे. मारपीट देख उनका बेटा गुलाब दास वहां पहुंचा और अपने पिता को बचाने का प्रयास किया, तो उसे भी पकड़कर मारने लगे और पॉकेट से उसका मोबाइल भी छीन लिया. इसके बाद सभी वहां से चले गये.
सदर अस्पताल में हुआ इलाज
दोनों पिता-पुत्र ने अपना इलाज सदर अस्पताल में करवाया. इसके बाद उन्होंने मामले से संबंधित आवेदन मुफस्सिल थाना में देकर कार्रवाई की मांग की है. बताया कि पूरी घटना बगल में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी केद है. मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने घटना के संबंध में आवेदन मिलने की बात कही. कहा कि जांच-पड़ताल की जा रही है. छानबीन के बाद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है