दुष्कर्म पीड़िता को लेकर थाना पहुंचा पिता, 10 घंटे बाद बिना आवेदन दिये लौटा

बेंगाबाद के एक गांव में घर में घुसकर गुरुवार की रात विवाहिता के साथ दुष्कर्म करते रंगे हाथ एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा. ग्रामीणों ने युवक के साथ विवाहिता को रस्सी से बांध दिया. रात भर गांव ग्रामीणों ने दोनों को कब्जे में रखने के बाद एक व्यक्ति के पहल पर दोनों को रस्सी से खोला गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 11:08 PM
an image

बेंगाबाद.

बेंगाबाद के एक गांव में घर में घुसकर गुरुवार की रात विवाहिता के साथ दुष्कर्म करते रंगे हाथ एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा. ग्रामीणों ने युवक के साथ विवाहिता को रस्सी से बांध दिया. रात भर गांव ग्रामीणों ने दोनों को कब्जे में रखने के बाद एक व्यक्ति के पहल पर दोनों को रस्सी से खोला गया. इसके बाद पीड़िता को लेकर उसके पिता शुक्रवार की सुबह बेंगाबाद थाना पहुंचे. रात के नौ बजे तक बिना आवेदन दिये ही वापस घर लौट गया. आवेदन नहीं मिलने के कारण पुलिस कार्रवाई नहीं कर पायी. इधर, दोनों के घर पहुंचने के बाद मामला सलटाने के लिए हस्तक्षेप जारी होने की बात बतायी गयी है.

क्या है मामला

विवाहिता अपने मायके में रह रही थी. गुरुवार की रात खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में सोने चली गयी. उसके परिजनों की हालत काफी दयनीय है. दरवाजा के नाम पर टटरी लगी हुई है. रात में टटरी को बंद कर सभी सोये थे. इस बीच गांव का एक शादीशुदा युवक विवाहिता के कमरे में घुसकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. भनक लगने के बाद उसके पिता ने बाहर से दरवाजा बंद कर हल्ला मचाया. हल्ला सुनने पर ग्रामीण जुटे और दोनों को कमरे से बाहर निकालकर रस्सी से बांध दिया.

थाना में चला हाई वोल्टेज ड्रामा

इधर, इस बात की जानकारी मिलने के बाद पंचायत के मुखिया के अलावा राजनीतिक दलों के नेताओं का जुटान थाना में होने लगा. पुलिस आवेदन के इंतजार में थी, लेकिन शाम तक आवेदन नहीं दिया गया. वहीं थाना पहुंचे जनप्रतिनिधियों व नेताओं का एक पक्ष कार्रवाई, जबकि दूसरा पक्ष सुलहनामा के पक्ष में था. इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. दोनों ओर से अपनी पकड़ व पहुंच का खूब इस्तेमाल किया गया. बड़े-बड़े नेताओं का फोन पुलिस अधिकारियों के पास आने लगा. नेताओं के अंदाज को देख देर रात को पीड़ित व उसके पिता बिना आवेदन दिये ही थाना से वापस अपने घर लौट गये. गांव में मामला सलटाने के लिए लेन-देन की भी बात सामने आ रही है. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा आवेदन नहीं मिलने के कारण कार्रवाई नहीं हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version