Giridih News :अग्रवाल समाज का वनभोज सह परिवार मिलन समारोह

Giridih News :अग्रवाल समाज राजधनवार ने शनिवार को धनवार के नकटीटांड में वनभोज सह परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया. कार्यक्रम की शुरुआत अग्रसेन महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 11:12 PM

अग्रवाल समाज राजधनवार ने शनिवार को धनवार के नकटीटांड में वनभोज सह परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया. कार्यक्रम की शुरुआत अग्रसेन महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गयी. इस दौरान महिलाओं व युवतियों के बीच पासिंग पिलो, चम्मच-गोली दौड़ सहित कई खेल-कूद आयोजित किये गये. वहीं पुरुषों व बच्चों की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता के समापन के बाद सामूहिक भोज का भी आयोजन हुआ.

समाज की कुरीतियां दूर करना लक्ष्य : सुनील अग्रवाल

इस दौरान समाज के अध्यक्ष संजीव अग्रवाल व संरक्षक सुनील अग्रवाल ने कहा कि अग्रवाल समाज राजधनवार के द्वारा परिवार मिलन समारोह सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया. हमलोग अग्रवाल मिलन समारोह करते हैं ताकि समाज में बहुत प्रकार की विसंगतियां व कुरीतियां को आपस में मिल बैठकर दूर किया जा सके. कहा कि महिलाओं, पुरषों व बच्चों के बीच खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा समाज के सभी लोगों ने वनभोज का आनंद भी उठाया. मौके पर सुरेश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, विजय अग्रवाल, विरेन्द्र अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, अनील अग्रवाल, रंजीत अग्रवाल, बलराम अग्रवाल, रंधीर अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, मंजू देवी, नीतू देवी, मालती देवी, बेबी देवी, सुलेखा देवी, संगीता देवी, ललीता देवी, इन्दू देवी, रेखा देवी, चम्पा देवी, अरुणा देवी, कृतिका कुमारी, साक्षी कुमारी, खुशी कुमारी समेत समाज के सैकड़ों महिला पुरुष व बच्चों ने हिस्सा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version