तिसरी थाना क्षेत्र के पलमरुआ गांव में रविवार की देर रात को पारिवारिक विवाद से तंग आकर युवक ने घर के बगल के ही कुएं में डूबकर अपनी जान दे दी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार तिसरी के पलमरुआ गांव के स्व राजेंद्र पंडित के 26 वर्षीय बेटे राहुल पंडित की 4 साल पहले बिहार के बोंगी गांव की एक लड़की से शादी हुई थी. शादी के बाद परिवार का बोझ बढ़ने के कारण राहुल पंडित देवघर में रहने लगा. यहां वह ठेला लगाकर चाट, चाऊमीन आदि बेचता था. पलमरुआ स्थित घर में राहुल की पत्नी, छोटी बेटी और उसकी मां रहती थी. लोगों का कहना है कि कुछ दिनों से राहुल की पत्नी और उसकी मां के बीच में कोई विवाद चल रहा था. इससे राहुल काफी परेशान था. सूत्रों के अनुसार सास और पतोहु के बीच में बराबर झगड़ा होने के कारण राहुल की अपनी पत्नी से बातचीत बंद हो गयी थी. सोमवार को इस झगड़े को लेकर गांव में पंचायत होनी थी. इसे लेकर चार दिन पहले राहुल पलमरुआ आया था. इसी बीच रविवार की रात को शौच जाने की बात कहकर राहुल घर से निकला और कुछ ही दूरी पर स्थित कुआं के पास चप्पल और मोबाइल रखकर कुएं में छलांग लगा दी. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. काफी देर के बाद भी राहुल के घर नहीं लौटने के कारण उसकी मां व पत्नी उसे खोजने निकली. कुएं के उसका मोबाइल व चप्पल देखा गया. इसके बाद गांव के लोगों को इसकी सूचना दी गयी. गांव के लोग वहां पहुंचे और झग्गड़ से राहुल को कुएं से बाहर निकाला गया. लेकिन इसके पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी. इधर राहुल पंडित की मौत होने से उसकी पत्नी, बेटी और मां का रो रोकर बुरा हाल है. तिसरी थाना प्रभारी रंजय कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है