गिरिडीह.
झंडा मैदान रोड स्थित भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी गिरिडीह शाखा में सौंदर्यीकरण के उपरांत सोमवार को नए फिजियोथैरेपी सेंटर और ओपीडी सेवा का उद्घाटन किया गया. साथ ही वेटिंग हॉल का भी उद्घाटन किया गया. डॉक्टर डे के अवसर पर उद्घाटन कार्यक्रम के साथ-साथ सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गिरिडीह के अपर समाहर्ता बिजय सिंह बिरुआ, अनुमंडल पदाधिकारी सदर सह रेड क्रॉस सोसाइटी के उपाध्यक्ष श्रीकांत यशवंत विस्पुते, सिविल सर्जन डा. शिव प्रसाद मिश्रा, रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अरविंद कुमार समेत अन्य अधिकारी उद्योगपति व गणमान्य लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम की शुरुआत में सबसे पहले सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया. इसके बाद सौंदर्यीकरण के उपरांत नए फिजियोथैरेपी सेंटर ओपीडी एवं वेटिंग हॉल का उद्घाटन किया गया. साथ ही डॉक्टर डे के अवसर पर जिले के प्रमुख डॉक्टर के साथ-साथ सौंदर्यीकरण में सहयोग करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया. इस बाबत रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि इस ओपीडी और फिजियोथेरेपी सेंटर में मात्र 100 में लोगों को सेवा दी जाएगी साथ ही नि:शुल्क आवश्यक दवा भी उपलब्ध कराया जाएगा. बताया कि सभी के सहयोग से आज भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी का सौंदर्यीकरण हो पाया है. बताया गया कि डॉ मनोहर लाल शर्मा, डॉ दीपक बगेडिया, उद्योगपति डॉ अमरजीत सिंह सलूजा, संजय सिंह गुड्डू, संजय जैन, पवन केडिया और अन्य के सहयोग से यह बड़ा कार्य संभव हो पाया है. मौके पर विवेश जलान, मुकेश जालान, चरणजीत सिंह, डा. तारकनाथ देव, मदनलाल विश्वकर्मा, डा. अमरजीत सिंह सलूजा, डा. जीसी सिन्हा, संजय भुदोलिया, गुड्डू सिंह, सुमित कुमार के अलावे कई गणमान्य लोग शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है