13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित कराने को ले सम्मान सह विदाई समारोह

उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिकरूडीह में शुक्रवार को आठवीं पास बच्चों के लिए सम्मान सह विदाई समारोह हुआ.

देवरी.

उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिकरूडीह में शुक्रवार को आठवीं पास बच्चों के लिए सम्मान सह विदाई समारोह हुआ. कक्षा आठ में बेहतर परिणाम लाने वाले बच्चे रिया कुमारी, विवेक कुमार मंडल, इंदु कुमारी, अर्चना कुमारी, सीमा कुमारी, अंजली कुमारी, ओम कुमार, किरण कुमारी को माला पहना कर एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक पप्पू कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम बच्चों व अभिभावकों में शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने किया गया है. आठवीं के बाद कई बच्चे पढ़ाई छोड़ देते है और बाल मजदूरी करने लगते हैं. कई लड़कियों की शादी कर दी जाती है. कार्यक्रम के माध्यम से विद्यालय में उत्तीर्ण बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करने, बाल मजदूरी और वाल विवाह रोकथाम के लिए अभिभावकों से शपथ पत्र लिया गया. सभ की अध्यक्षता कर रहे बीस सूत्री के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कहा कि विद्यालय स्तर पर आयोजित यह कार्यक्रम समाज में जागरूकता लायेगा. इससे प्रेरणा लेकर अभिभावकों को बच्चों को आगे की पढ़ाई जारी रखें. कहा कि जीवन जीने के लिए पढ़ना उतना ही जरूरी है जितना खाना. मुखिया प्रतिनिधि उपेंद्र साव व पसंस केदार विश्वकर्मा तथा पवन कुमार राय ने सभी बच्चों को कलम देकर सम्मानित किया. भीमल कुमार पंडित, विनोद साव, नीरज राम, सुरेंद्र सिंह, उषा देवी, नीलू देवी, अशोक मंडल, सुनील कुमार, पवन राम, मुन्नी देवी, शिक्षक शोभरण मंडल, विजय शर्मा, मो. मुस्तकीम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें