Giridih News: फील्ड ऑफिसर पर 347950 रुपये लेकर फरार होने का आरोप
Giridih News: कंपनी शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के लिए महिलाओं को लोन देकर उनको सहायता देती है. कंपनी में फील्ड ऑफिसर के पद पर पिछले आठ माह से ग्राम पहरिया, पोस्ट- पहरिया, थाना-सारवां, जिला देवघर का रहने वाला गौतम दास पिता स्व दिनेश दास कार्यरत है.
भारत फाइनेंसियल इन्क्लूजन लिमिटेड गिरिडीह के शाखा प्रबंधक योगेश्वर कुमार ने नगर थाना में आवेदन देकर फील्ड ऑफिसर पर कलेक्शन का पैसा लेकर फरार होने का आरोप लगाया है. कहा कि वह कंपनी की गिरिडीह-डी में शाखा के प्रबंधक हैं. यह शाखा आनंद बिहार कॉलोनी अरगाघाट में पवन कुमार राय के मकान में संचालित है. कंपनी शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के लिए महिलाओं को लोन देकर उनको सहायता देती है. कंपनी में फील्ड ऑफिसर के पद पर पिछले आठ माह से ग्राम पहरिया, पोस्ट- पहरिया, थाना-सारवां, जिला देवघर का रहने वाला गौतम दास पिता स्व दिनेश दास कार्यरत है. गौतम प्रितिदिन की तरह दिनांक 21 नवंबर को फील्ड में कलेक्शन के लिए गया था. वह समय-समय पर गौतम से बात कर रहे थे. रात करीब 10:30 बजे अंतिम बात हुई, तो उसने कहा कि 10 मिनट में आकर पैसा जमा करता हूं. अभी एटीएम से पैसा निकल रहा हूं. जब रात्रि 10.50 बजे तक गौतम पैसा लेकर नहीं आया, तब दुबारा उसके नंबर पर कॉल किया तो उसने कॉल काट कर नंबर ब्लैकलिस्ट में डाल दिया. कहा कि गौतम ने 20 नवंबर का कलेक्शन 150070 व 21 नवंबर का कलेक्शन 197880 कुल 347950 रुपये ऑफिस में जमा नहीं किया और फरार हो गया. इधर, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने कहा कि आवेदन के आधार पर पुलिस जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है