Giridih News: जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, पांच लोग घायल
Giridih News: जमीन संबंधी विवाद को लेकर मंगलवार को ताराटांड पंचायत के नईटांड गांव में दो पक्ष आपस में भिड गये. दोनों पक्षों के बीच गाली गलौज के बाद हुई मारपीट में पांच लोग घायल हुए हैं.
जमीन संबंधी विवाद को लेकर मंगलवार को ताराटांड पंचायत के नईटांड गांव में दो पक्ष आपस में भिड गये. दोनों पक्षों के बीच गाली गलौज के बाद हुई मारपीट में पांच लोग घायल हुए हैं. दोनों पक्षों ने बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर पुलिस से जांच पडताल कर कार्रवाई की मांग की है. एक पक्ष के बाबूलाल महतो का कहना है कि उसके घर के सामने उसकी जमीन पर पडोस के लखन यादव के परिजन गोबर फेंक दे रहे थे. गोबर फेंकने का विरोध करने पर उक्त लोग भडक गये और मारपीट शुरू कर दिया. जबकि दूसरे पक्ष के लखन यादव का कहना है कि वर्षो से वे अपनी जमीन पर गोबर रखते आ रहे हैं. जमीन हड़पने की नियत से गोबर रखने का विरोध किया. जमीन पर दावा करने पर मारपीट कर दी. इस घटना में एक पक्ष से लखन यादव, उसकी पत्नी मुन्नी देवी पुत्र सुभाष यादव जबकि दूसरे पक्ष के बाबुलाल महतो व उसका पुत्र घायल हुए हैं. सभी का ईलाज बेंगाबाद के सरकारी अस्पताल में कराया गया. आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है