Giridih News: जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, मुखिया का पति गंभीर
बताया जाता है कि गोलगो पंचायत की मुखिया अनिता कुमारी का पति महेंद्र रविदास गांव में एक जमीन पर मकान बनाने का काम कर रहा था. इसकी जानकारी मिलने के बाद बरमनबहियार गांव के मनोज कुमार वर्मा ने जमीन पर दावेदारी करते हुए निर्माण कार्य का विरोध किया. इसके बाद दोनो पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया और मारपीट शुरू हो गयी.
गोलगो पंचायत के पहाड़पुर गांव में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद में जमकर मारपीट हो गयी. इसमें मुखिया पति महेंद्र रविदास सहित दोनों पक्षों से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. घायलों का इलाज बेंगाबाद के सरकारी अस्पताल के बाद सदर अस्पताल में चल रहा है. दोनो पक्षो ने बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर एक-दूसरे पर कारवाई की मांग की है. बताया जाता है कि गोलगो पंचायत की मुखिया अनिता कुमारी का पति महेंद्र रविदास गांव में एक जमीन पर मकान बनाने का काम कर रहा था. इसकी जानकारी मिलने के बाद बरमनबहियार गांव के मनोज कुमार वर्मा ने जमीन पर दावेदारी करते हुए निर्माण कार्य का विरोध किया. इसके बाद दोनो पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया और मारपीट शुरू हो गयी. घटना में दोनो पक्षो से कंचन देवी, मनोज कुमार वर्मा, कोलेश्वर महतो, रवि कुमार वर्मा, चमेली देवी, यशोदा देवी, राजेन्द्र वर्मा घायल हैं. इधर मुखिया अनीता कुमारी ने कहा कि उनके पति के साथ मनोज कुमार वर्मा पक्ष के लोगों ने जान मारने की नियत से पिटाई कर घायल कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है