जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, तीन घायल

इस घटना में महिला समेत तीन लोग घायल हो गये. दोनों पक्षों ने पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. एक पक्ष के घायल विशुन यादव ने ओपी में दिये आवेदन में कहा कि वे सभी परिवार के लोग घर में ही थे.

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2024 11:26 PM
an image

घोड़थंभा ओपी अंतर्गत अलगदेशी गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. मारपीट की इस घटना में महिला समेत तीन लोग घायल हो गये. दोनों पक्षों ने पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. एक पक्ष के घायल विशुन यादव ने ओपी में दिये आवेदन में कहा कि वे सभी परिवार घर में ही थे और उसी दौरान उसके गोतिया मुंशी महतो, तेजो महतो, सुंदर महतो आदि करीब दस की संख्या में अचानक आंगन में घुस गए और सबों को खींचकर घर से बाहर निकालने लगे. वे सभी इतने उग्र थे कि मना करने पर लाठियों से मारपीट शुरू कर दिए. बीच बचाव करने आए लोगों के साथ मारपीट किया. बताया कि घटना में उसके अलावे उसकी पत्नी कुंती देवी और भाई बुलाकी यादव को माथा समेत पूरे शरीर में गंभीर चोटें आयी है. जबकि दूसरे पक्ष के मुंशी यादव ने बताया कि उसके पैतृक जमीन पर घर बनाकर कब्जा कर लिया है जिसको लेकर स्थानीय पांचों के सामने बातचीत बढ़ गया और कहासुनी हो गई. वहीं ओपी प्रभारी विभूति देव ने बताया कि आवेदन मिला है और सूचना के तुरंत बाद घायलों को घटना स्थल से निकालते हुए इलाज के लाए भेजा गया. बताया कि आवेदन मिला है और जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है. जांचोपरांत अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version