खोरीमहुआ. बकाया लेनदेन के सवाल को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. मारपीट में एक युवक घायल हो गया. मामला घाेड़थंभा ओपी क्षेत्र अंतर्गत जेरूआडीह गांव का है. घायल कपिलदेव साव ने बताया कि बुधवार की शाम बाजार के रहने वाले राहुल साव पिता सुदामा साव को कमेटी का बकाया मांगने गया था. उसने रुपये नहीं देकर मारपीट की. इसमें उसका माथा फट गया और वह वह बेहोश होकर गिर गया. इस दौरान उसने मोबाइल भी ले लिया. वहीं, दूसरे पक्ष के राहुल साव ने मारपीट से इंकार किया. कहा कि राहुल गाली-गलौज कर रहा था. इसी दौरान कहासुनी हुई. ओपी प्रभारी विभूति देव ने बताया कि आवेदन मिला है. घायल का इलाज कराया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
दो पक्षों में मारपीट, भाई-बहन घायल
देवरी. देवरी थाना क्षेत्र के गिद्धाटांड़ गांव में दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इसमें एक पक्ष से भाई-बहन घायल हो गए. घायलों में गिद्धाटांड़ की पूजा देवी (28) व उसका भाई हीरोडीह थाना क्षेत्र के गोरटोली निवासी शंकर राणा (33) शामिल हैं. उनका इलाज सीएचसी देवरी में करवाया गया. शंकर ने बताया कि वह मंगलवार की रात में गिद्धाटांड़ स्थित अपनी बहन के ससुराल आया था. वह मोबाइल पर अपने बहनोई से बात कर रहा था. इसी दौरान गिद्धाटांड़ गांव के सहदेव विश्वकर्मा व उसके परिवार के सदस्यों ने मारपीट की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है