हिस्सेदारी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, चार घायल

भंडारीडीह गांव में हिस्सेदारी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच रविवार को मारपीट हो गई. इस घटना में दोनों पक्षों से चार लोग घायल हुए हैं. घायलों का ईलाज बेंगाबाद के सरकारी अस्पताल में कराया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद बेंगाबाद पुलिस छानबीन में जुट गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2024 11:15 PM

भंडारीडीह गांव में हिस्सेदारी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच रविवार को मारपीट हो गई. इस घटना में दोनों पक्षों से चार लोग घायल हुए हैं. घायलों का ईलाज बेंगाबाद के सरकारी अस्पताल में कराया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद बेंगाबाद पुलिस छानबीन में जुट गई है. एक पक्ष के त्रिपुरारी चौधरी का कहना है कि पूर्वजों के लगाये शीशम के पेड़ में उसकी भी हिस्सेदारी है. रविवार को उसके एक हिस्सेदार मुरारी चौधरी ने बगैर उसकी सहमति लिए उक्त पेड़ को बेचने के लिए व्यापारी ले आया. मोल भाव कर वृक्ष को कटवाने की तैयारी कर रहे थे. इसका विरोध करने पर कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई. इस घटना में एक पक्ष से मुरारी चैधरी, सरिता देवी और नित्यानंद कुमार, जबकि दूसरे पक्ष से त्रिपुरारी चौधरी घायल हुए हैं. दोनों पक्षों के घायलों को ईलाज के लिए बेंगाबाद सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर दोनों पक्षों ने थाना में आवेदन देकर पुलिस से जांच पड़ताल कर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version