Giridih News : पानी को ले दो पक्षों में मारपीट, 12 घायल, दो रेफर

Giridih News : घायलों का सीएचसी बिरनी में किया गया इलाज

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 12:12 AM

Giridih News : भरकट्टा ओपी क्षेत्र अंतर्गत कोंडराटांड़ गांव में मंगलवार सुबह लगभग 11:30 बजे बिहारी राय के परिवार व मुस्लिम अंसारी के बीच जमकर मारपीट हो गयी. इसमें दोनों पक्षों से महिला-पुरुष मिलाकर करीब 12 लोग घायल हो गये. सभी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनी में किया गया.

घायलों में एक पक्ष से आरती कुमारी (16 वर्ष) , गीता देवी (45वर्ष), सारो देवी(38 वर्ष), विमला देवी (40वर्ष), करीना कुमारी(18 वर्ष), मनकी देवी(39 वर्ष)), कांति देवी(45 वर्ष) व दूसरे समुदाय से मंजर अंसारी (32 वर्ष) , मुस्लिम अंसारी( 65 वर्ष), फातमा खातून(36 वर्ष), जुबैदा बीबी(42 वर्ष), शबनम खातून(34 वर्ष), जैनब खातून(32 वर्ष) शामिल हैं. प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल गीता देवी व बिमला देवी को धनबाद रेफर कर दिया गया.

जलमीनार से पानी लेने पहुंचीं तो नल पर बांध दिया कपड़ा :

एक पक्ष के लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान बताया कि गैरमजुरूआ जमीन पर सरकारी जलमीनार लगा हुआ है. इसे मुस्लिम अंसारी व उसके परिवार के लोग अपनी जमीन बताकर पानी लेने से उन्हें मना करते हैं. मंगलवार को जलमीनार पानी लेने के लिए एक पक्ष की महिलाएं पहुंचीं, तो दूसरे पक्ष की महिलाओं ने नल के ऊपर कपड़ा रखकर उसे जाम कर दिया. हटाने के लिए बोला गया तो उन लोगों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. कहा कि घटना के दौरान कोई पुरुष नहीं था. इसी का फायदा उठाते हुए सभी महिलाओं के साथ मारपीट की गयी.

एक साल से अंचल कार्यालय में चल रहा है गैरमजरुआ जमीन का विवाद :

इधर, दूसरे पक्ष के लोगों ने कहा कि गैरमजरुआ जमीन का विवाद एक साल से अंचल कार्यालय में चल रहा है. इसी को लेकर जलमीनार से पानी लेने को लेकर विवाद होकर मारपीट हो गयी. इसकी सूचना भरकट्टा ओपी प्रभारी अमन कुमार को मिलते ही उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. साथ ही विधि-व्यवस्था की जानकारी ली. पाया कि गांव में शांति बनी हुई हैं आवेदन मिला नहीं है. मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version