14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद को ले मारपीट, महिला समेत 10 घायल

बिरनी प्रखंड के ओरवाटांड़ में विवादित जमीन पर चहारदीवारी बनाने को लेकर दो सगे भाइयों में मारपीट हो गयी. इसमें 10 लोगों के घायल होने की सूचना है.

बिरनी.

बिरनी प्रखंड के ओरवाटांड़ में विवादित जमीन पर चहारदीवारी बनाने को लेकर दो सगे भाइयों में मारपीट हो गयी. इसमें 10 लोगों के घायल होने की सूचना है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बंधन पंडित, सेवा पंडित, भुनेश्वर पंडित, नेहल पंडित चारों भाइयों के बीच जमीन हिस्सेदारी को ले विवाद चल रहा है. शुक्रवार को नेहल पंडित ने विवादित जमीन पर चहारदीवारी निर्माण का कार्य शुरु किया. इसी बीच उसके छोटे भाई बंधन पंडित ने मना किया तो दोनों के बीच तू-तू में-मैं होने लगी. हल्ला सुनकर भुनेश्वर पंडित ,सेवा पंडित व सभी के परिजन भी पहुंचे और मामले को शांत कराने की कोशिश की. लेकिन, मारपीट हो गयी. घटना में दोनों तरफ से 10 लोग घायल हो गये. प्रथम पक्ष से बंधन पंडित, सुनील पंडित, कौशल्या देवी, उमा देवी, तारो देवी, कृष्ण कुमार व दूसरे पक्ष से दयाल पंडित, नेहल पंडित, पिंकी देवी, सुदामा देवी घायल है. सभी का इलाज बिरनी समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया गया है. चिकित्सा पदाधिकारी ने गंभीर रूप से घायल बंधन पंडित को धनबाद व दयाल पंडित को सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया. बंधन पंडित के पुत्र सुनील कुमार पंडित व नेहल पंडित ने बिरनी थाना में आवेदन दे कर एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है. सुनील ने बताया कि उसके चाचा नेहल पंडित विवादित जमीन पर जबरन चहारदीवारी बना रहे थे. जबकि, प्रशासन की ओर से उसपर रोक लगाया गया है. थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. आवेदन के आधार पर जांच करने में पुलिस जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें