जमुआ. जमुआ थाना क्षेत्र हारोडीह में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. इस घटना में चार लोग घायल हो गये. इस बाबत एक पक्ष के दीपक वर्मा ने कहा कि बुधवार को उसकी जमीन पर गांव के मुस्लिम अंसारी, फरीद अंसारी अपने 20 समर्थकों के साथ कब्जा कर रहे थे. जब उसे सूचना मिली की मुस्लिम अंसारी ने उसकी हिस्से की जमीन से जेसीबी से मिट्टी उठा रहा है, तो वह व डेगो महतो वहां पहुंचे. मुस्लिम से यह पूछने पर कि उसकी जमीन पर जेसीबी क्यों लगायी, तो फरीद अंसारी ने रॅड से सिर पर वार कर दिया. चोट लगने से वह जमीन पर गिर गया. डेगो महतो उसे उठाने गया तो मुस्लिम ने रॅड से पैर पर हमला कर दिया. इसमें उसका पैर फ्रैक्चर हो गया है. जबकि, दूसरे पक्ष के मुस्लिम अंसारी का कहना है कि वह अपनी जमीन को खेत बनाने के जेसीबी मशीन चलवा रहा था. इस दौरान दीपक कुमार जबरन जेसीबी मशीन को बंद करने लगा. मना किया तो तलवार चलाकर जख्मी कर दिया है. इस घटना में दोनों पक्षों की ओर से चार लोग घायल हुए हैं. दोनों पक्षों ने थाना को अलग-अलग आवेदन भी दिया है. इस संबंध में जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार ने कहा कि दोनों पक्षों की ओर से आवेदन मिला है. मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है