डीजे संचालक से मारपीट, दो पक्षों के बीच तनाव, प्रशासन ने मामला कराया शांत

हेसला में निकल रही थी शवयात्रा, दूसरे छोर पर शादी समारोह में बज रहा था डीजे

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 11:33 PM

प्रतिनिधि, बगोदर .

बगोदर थाना क्षेत्र के हेसला में दो पक्षों के बीच शुक्रवार को उत्पन्न विवाद बगोदर पुलिस की सक्रियता से सुलझा लिया गया. हालांकि एहतियात के तौर पर देर शाम तक पुलिस जवानों को तैनात रखा गया. बताया जाता है कि हेसला में जीटी रोड के सर्विस रोड होते हुए एक पक्ष की शवयात्रा गुजर रही थी, वहीं दूसरे छोर पर एक विवाह समारोह में डीजे बज रहा था. एक पक्ष ने डीजे बंद करने की बात कही और डीजे संचालक के साथ मारपीट कर दी. इसके बाद दोनों पक्ष के लोगों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर बगोदर- सरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धनंजय कुमार राम पुलिस बल के साथ हेसला गांव पहुंचे और दोनों पक्षों से बातचीत कर मामले को शांत कराया और लोगों को वहां से हटाया.

शांति व्यवस्था के लिए पुलिस की तैनाती :

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धनंजय कुमार राम ने बताया कि डीजे संचालक के साथ मारपीट के बाद दो गुट आपस में उलझ गये थे. पुलिस की सक्रियता से मामले को शांत कर लिया गया है. वहीं शांति व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है. मौके पर बगोदर थाना प्रभारी सुख सागर सिंह चौधरी समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version