Giridih News. टोल प्लाजा के पास खटाल संचालकों से मारपीट

Giridih News. पचंबा थाना क्षेत्र के बुढ़वा तालाब के समीप टॉल टैक्स के कर्मियों ने खटाल संचालकों के साथ मारपीट की. खटाल संचालकों ने टोल कर्मियों पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2024 11:39 PM

टोल कर्मियों पर लगा मारपीट का आरोप, दो घायल, पुलिस ने किया केस दर्ज

गिरिडीह.

पचंबा थाना क्षेत्र के बुढ़वा तालाब के समीप टॉल टैक्स के कर्मियों ने खटाल संचालकों के साथ मारपीट की. खटाल संचालकों ने टोल कर्मियों पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. मारपीट में घायल रवींद्र राय ने पचंबा थाना में आवेदन भी दिया है. रवींद्र का कहना है कि गुरुवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे पिकअप वैन से दुधारू पशुओं को बिहार के नवादा से लेकर आ रहा था, तभी टोल पर उसकी गाड़ी रूकी. वे लोग टोल टैक्स दे रहे थे, इसी दौरान टोल कर्मियों ने गाली गलौज शुरू कर दी. उसके साथ गये संजय यादव का कॉलर पकड़कर गाड़ी से खींचकर उतार लिया और टोल टैक्स के नाम पर पांच सौ रुपये की मांग करने लगे. हमलोगों ने पूछा पांच सौ देने का कारण पूछा. कहा कि 70 रुपये टोल टैक्स निर्धारित है. इस पर वे लोग धक्का-मुक्की करने लगे. कहा कि तुम लोगों को पांच सौ रुपये देने होंगे. इसी बीच गाड़ी को ड्राइवर ने कुछ आगे बढ़ाना चाहा तो टोल कर्मियों ने फसे रोककर कहीं फोन कर दिया. इसके चार-पांच लोग बाइक से आये और रॅड व लाठी-डंडा से हमलोगों पर हमला कर दिया. इसमें वह घायल होकर गिर गया. संजय यादव को भी चोट लगी है. हमलावरों ने रंगदारी नहीं देने पर 8-9 हजार रुपये की सोने की चेन भी छीन लिया.

हमला करने वाले टॉल कर्मियों को गिरफ्तार करे पुलिस : राजेश

घटना की सूचना मिलने के बाद रात में ही जनसंघर्ष मंच के राजेश यादव घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों का इलाज गिरिडीह सदर अस्पताल में कराने के बाद अपने समर्थकों के साथ पचंबा थाना पहुंचे. पचंबा थाना में उन्होंने खटाल संचालक रवींद्र राय के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करवायी. श्री यादव ने कहा कि टोल कर्मी गुंडागर्दी पर उतारू हैं. पिकअप वैन के लिए 70 रुपये निगम ने निर्धारित किया है. ऐसे में पांच सौ रुपये जबरन मांगना रंगदारी है. कहा कि हमला करने वाले टोल कर्मियों को पुलिस अविलंब गिरफ्तार करे. उनके साथ महेश निराला, वीरेंद्र राय, संजय यादव, नीलरंजन वर्मा, चंदन अग्रवाल, अशोक यादव, गुली यादव, बंटी यादव, रामा यादव, राजू यादव, विदेशी यादव, लोहा सिंह यादव अन्य थे.

मारपीट के मामले की जांच होगी : उप नगर आयुक्त

गिरिडीह नगर निगम के उप नगर आयुक्त विशालदीप खलको ने कहा कि घटना के संबंध में मीडिया से जानकारी मिली है. टोल पर किन परिस्थितियों में मारपीट की गयी है, इसकी जांच की जायेगी. बताया कि नगर निगम से वाहनों के प्रवेश का जो शुल्क निर्धारित है, उससे ज्यादा किसी भी स्थिति में लेने की छूट नहीं है. यदि ऐसा हुआ है तो जांच के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. इधर, पचंबा पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version