जमीन विवाद में मारपीट, पांच घायल

नवार थाना क्षेत्र के गोरहंद की घटना

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 1:00 AM

राजधनवार.

धनवार थाना क्षेत्र के गोरहंद में मंगलवार को जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक पक्ष के पांच लोग जख्मी हो गए. जख्मी पक्ष के अशोक कुमार गुप्ता ने धनवार थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. आवेदन में कहा है कि मंगलवार को वह अपनी जमीन पर टूटी चहारदीवारी की मरम्मत कर रहे थे. इस बीच गांव के ही सुरेंद्र साव, सोबरन प्रसाद, बीरेंद्र साव, पवन साव, बिलवा देवी आदि ने अचानक से हरवे हथियार से लैस होकर उन पर वार कर दिया. उनके कुछ लोगों ने पहले से छत पर ईंट पत्थर जमा कर रखा था. छत से भी उन पर ईंट पत्थर चलाना शुरू कर दिया. इस घटना में अशोक कुमार गुप्ता, किशोर कुमार, नितेश कुमार, कुंदन सोनी व मीना देवी घायल हो गयीं. सभी घायलों का रेफरल अस्पताल में इलाज किया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जमीन विवाद में मारपीट, एक ही पक्ष के पांच घायल- खोरीमहुआ.

धनवार प्रखंड के गोरहंद में जमीन विवाद को लेकर मंगलवार को दो पक्षों में हुई मारपीट में एक पक्ष की महिला समेत पांच लोग घायल हो गये. घायलों में सुरेंद्र साव, सोबरन प्रसाद, बीरेंद्र साव, पवन साव, बिलवा देवी शामिल है. इस बाबत घायल पक्ष के सुरेंद्र साव ने धनवार थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. कहा कि मंगलवार को वह अपनी चहारदीवारी की मरम्मत कर रहे थे. इस बीच गांव के ही लोग हरवे हथियार से लैस होकर उन पर हमला कर दिया. वहीं कुछ लोग पहले से छत पर ईंट, पत्थर जमा कर रखे थे. हमलोगों पर छत से ही ईंट-पत्थर चलाना शुरू कर दिया, जिसमें सभी घायल हो गये. घायल का इलाज रेफरल अस्पताल में किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version