बेंगाबाद. ओझाडीह पंचायत के महुआटांड़ गांव में महुआ चुनने के सवाल पर दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. दोनों पक्षों ने बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. बताया जाता है कि महुआटांड़ गांव के लठाहीटांड़ में महुआ चुनने के लिए रामचंद्र यादव और लालू यादव पक्ष के लोग एक ही पेड़ पर दावेदारी कर रहे थे. दोनों पक्षों की महिलाओं के बीच मंगलवार की सुबह कहासुनी हुई. इसके बाद मामला भड़क गया और मामले ने हिंसक रूप ले लिया. दोनों पक्ष के लोग लाठी, डंडे के साथ आमने-सामने हो गए. देखते ही देखते मामला बढ़ गया और गाली गलौज के बाद लाठी चलने लगी. इसमें एक पक्ष से रामचंद्र यादव, राजेश यादव, दिनेश यादव, रामकिशुन महतो व कुछ महिलाएं घायल हुईं, जबकि दूसरे पक्ष से लालू यादव, उमेश यादव, वकील यादव, सुकर गोप, विनिता देवी, अनिता देवी, विजया देवी, कलावती देवी घायल हुए हैं. सभी को इलाज के लिए बेंगाबाद के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
महुआ चुनने को लेकर मारपीट, एक दर्जन लोग घायल
महुआ चुनने को लेकर मारपीट, एक दर्जन लोग घायल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement