बेंगाबाद.
ओझाडीह पंचायत के डोंगो गांव में पुरानी रंजिश में जमकर मारपीट हो गय. घटना में एक पक्ष के चार लोग घायल हुए हैं. घायलों का इलाज बेंगाबाद के सरकारी अस्पताल में कराया जा रहा है. जानकारी मिलने के बाद बेंगाबाद पुलिस छानबीन कर रही है. बताया जाता है कि मशरफ़ अंसारी और कलीम अंसारी के बीच पूर्व से कुआं से पानी पीने को लेकर विवाद चल रहा था. मंगलवार को कलीम मियां पक्ष के लोगों ने मशरफ़ अंसारी के कटहल के पेड़ की डाली काट दी. मशरफ़ के अनुसार उक्त कटहल का पेड़ उसके अधीन है. पेड़ की डाली काट कर कटहल का फल बर्बाद करने पर कुछ लोगों के साथ उसके घर पूछताछ करने गये. इतने में कलीम पक्ष के लोगों ने गाली-गलौज करते हुए लाठी और रॉड से मारपीट शुरू कर दी. इसमें मशरफ़ के अलावा मुस्लिम अंसारी, समसुद्दीन अंसारी और फिरोज अंसारी घायल हुए हैं. हो-हल्ला के बाद उक्त लोग भाग गये. घायलों को इलाज के लिए बेंगाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.गाली-गलौज व मारपीट का आरोप : बिरनी.
प्रखंड की बरहमसिया पंचायत अंतर्गत झांझ निवासी विश्वनाथ प्रसाद वर्मा की पत्नी सुदामा देवी ने अपने जेठ व उसके पुत्र पर गाली-गलौज व मारपीट करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने बिरनी थाना में आवेदन देकर बताया है कि मौजा नवादा में सवा एक डिसमिल जमीन पर पूर्व से अपने जेठ रामदेव प्रसाद वर्मा के साथ न्यायालय में विवाद लंबित है. इधर, बीते 30 जून को करीब 10 बजे जेठ व उनके पुत्र अभिजीत कुमार वर्मा मजदूर व मिस्त्री लेकर विवादित जमीन पर घर का निर्माण कार्य शुरू कर दिया. कार्य शुरू होते देख प्रार्थी अपनी बहू सीमा देवी के साथ विवादित जमीन पर पहुंच कार्य करने से मना किया. इस पर जेठ व उनके पुत्र गंदी-गंदी गाली देते हुए मारपीट की. इस क्रम में जेठ ने गले से चांदी की सिकड़ी नोंच ली. हो-हल्ला करने पर आसपास के लोग जुटे और उन्होंने बीच-बचाव कर जान बचायी और इलाज के लिए भेजा. इधर, रामदेव प्रसाद वर्मा ने कहा कि उन्होंने मिस्त्री व मजदूर संग अपनी जमीन पर घर बनाने का काम शुरू किया था. इस बीच सुदामा देवी व उनकी बहू आकर घर ढलाई के लिए लगी संट्रिंग तोड़ कर गिरा दी. यह कार्य एसडीएम न्यायालय के आदेश पर कार्य शुरू किया गया है. कार्य शुरू करने से पहले जजमेंट की प्रति सीओ व थाना को भी दी गयी है. कहा कि भाई विश्वनाथ प्रसाद वर्मा जमीन के एवज में रंगदारी मांगता है. अपने पति व बहु को आगे कर गाली-गलौज व मारपीट के झूठे मुकदमा में फंसाने की धमकी देता है. कहा कि घर की ढलाई में लगी संट्रिंग को तोड़ कर गिराने से 50 हजार रु का नुकसान हुआ है. इस बाबत एसडीएम, सीओ व थाना को आवेदन दिया गया है. थाना प्रभारी राजीव कुमार ने कहा कि दोनों पक्ष से मिले आवेदन की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है