Giridih News :जिले के ग्रामीण क्षेत्र में शुरू हुआ फाइलेरिया उन्मूलन अभियान
Giridih News :गिरिडीह जिले के ग्रामीण क्षेत्र में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान शुरू हुआ. इसमें पंचायत प्रतिनिधियों ने सहयोग किया.
डुमरी में अभियान की शुरुआत प्रमुख उषा देवी, रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश महतो, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सरोज कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. इसमें उपस्थित लोगों को फाइलेरिया मुक्ति की दवा खिलायी गयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि अभियान के पहले दिन प्रखंड के 267 बूथों पर दवा दी गयी. बताया कि 2 लाख 40 हजार 788 लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य है. इसमें 534 सहिया-सेविका व 55 सुपरवाइजरों को लगाया गया है. मौके पर मानिकचंद महतो, अर्जुन मोदी, उषा देवी, विक्की कुमार रजक, शंकर ठाकुर, सिकंदर हमीद, नागेश कुमार, मालो कुमारी, चंचला देवी, सूर्यकांत कुमार, कुंती कुमारी, गीता कुमारी, पूनम कुमारी, सुरेंद्र कुमार, दुलार कुमार, डब्लूएचओ के राजेश कुमार, संतोष कुमार, सुरेश महतो, दिनेश महतो आदि उपस्थित थे.
गांडेय में सीएचसी से शुरू हुआ अभियान
सीएचसी गांडेय में प्रमुख राजकुमार पाठक ने फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का उद्घाटन किया. प्रमुख समेत सीएचसी प्रभारी डॉ अबु कासिफ, पंसस मोहन हाजरा समेत अन्य ने फाइलेरियारोधी दवा ली. मौके पर शिवनारायण मंडल, मो जफर इकबाल समेत कई मौजूद थे. इधर, प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में सुपरवाइजर, एमपीडब्ल्यू, सहिया साथी, सहिया व सेविकाओं ने दवा खिलायी. मौके पर सुपरवाइजर मो अल्ताफ हुसैन समेत सहिया, सेविका आदि मौजूद थे.
बेंगाबाद के 161 बूथों पर 11 हजार को खिलायी गयी दवा
बेंगाबाद के 161 बूथों पर सोमवार को अभियान के पहले दिन 11 हजार 359 ग्रामीणों को फाइलेरिया की दवा खिलाई गयी. सभी केंद्रों में तैनात 332 दवा प्रशासकों ने ग्रामीणों को दवा खिलायी. 25 फरवरी तक चलने वाली इस अभियान में सभी पंचायतों के जनप्रतिनिधियों ने भी सजगता दिखायी और खुद दवा खाने के साथ साथ ग्रामीणों को भी दवा खाने के लिए प्रेरित किया. जानकारी देते हुए बीपीएम अरविंद कुमार ने बताया कि बेंगाबाद में सभी केंद्रों पर दवा की व्यवस्था करते हुए स्वास्थ्य कर्मियों, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका और पोषण सखी को भी लगाया गया है. वहीं 35 पर्यवेक्षकों को सहयोग कर रहे हैं. इस में डेढ़ लाख से अधिक लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य है. इधर, मधवाडीह पंचायत के मुखिया मो सदिक अंसारी ने अभियान की शुरुआत स्वयं दवा खाकर की और अन्य ग्रामीणों को भी दवा खिलायी. मौके पर सेविका मंजू देवी, सहायिका देवकी देवी, पोषण सखी विनिता कुमारी, सहिया सुनीता देवी आदि मौजूद थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है