Giridih News: बिरनी अंचल से मॉडल डिग्री कॉलेज की फाइल गायब

Giridih News: बिरनी प्रखंड मुख्यालय से सटे मॉडल डिग्री कालेज की विवादित चाहरदीवारी का काम अधर में ही लटका ही हुआ है. अब इस कॉलेज से संबंधित फाइल गायब होने का मामला प्रकाश में आया है. इसके बाद बिरनी में तरह तरह का चर्चाओं से माहौल गर्म हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 11:25 PM
an image

बताया जाता है कि विवादित डिग्री कॉलेज की चाहरदीवारी से संबंधित भाजपा के कुछ नेताओं व सिमराढाब के ग्रामीणों ने बिरनी के सीओ संदीप मधेसिया से सोमवार शाम 4:30 बजे उनके कार्यालय में मुलाकात की और आरटीआई से प्राप्त मॉडल डिग्री कॉलेज से संबंधित नक्शा सीओ को दिखाया. प्राप्त सूचना में दो तरह का नक्शा सीओ कार्यालय से उपलब्ध कराया गया था जिसमें एक में अंचल से जुड़े सभी अधिकारियों के हस्ताक्षर थे जबकि दूसरे में सिर्फ अमीन का हस्ताक्षर था. इसी को देखते हुए सीओ ने हल्का राजस्व कर्मचारी इंद्रदेव पंडित, प्रधान सहायक मनोज माल्टो समेत अन्य कर्मियों को बुलाकर मॉडल डिग्री कॉलेज से संबंत फाइल लाने को कहा तो प्रधान सहायक ने कहा कि फाइल गायब है. इसके बाद सीओ ने फाइल खोजने की सख्त हिदायत दी. सीओ ने बताया कि इससे संबंधित फाइल की मांग अंचल के प्रधान सहायक से की गयी तो उन्होंने फाइल गायब होने की बात कही. फाइल को खोजकर जमा करने को कहा गया है. अगर फाइल नहीं मिली तो संबंधित दोषी पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी. बता दें कि मॉडल डिग्री कॉलेज को कुल 10.5 एकड़ जमीन मिली है. लेकिन जमीन का दाम करोड़ों में होने के कारण उस जमीन पर कई लोगों की गिद्ध नजर लगी हुई है. संवेदक द्वारा साढ़े दस एकड़ जमीन पर चाहरदिवारी कार्य नहीं कर लगभग 6 एकड़ जमीन पर ही कार्य किया जा रहा था. जब ग्रामीणो को इसकी भनक लगी तो उनलोगों ने इसका काफी विरोध किया. तब कई बार जमीन की मापी कराई गई परंतु मापी आज तक क्लियर नहीं हो पाई है और अब फाइल का गायब हो जाना बिरनी वासियों के लिए चिंता का विषय बन गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version