22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्माण स्थल पर तोड़फोड़ मामले में 19 पर प्राथमिकी

देवरी थाना क्षेत्र के चितरोकुरहा (मंडरो) में मकान निर्माण स्थल पर तोड़फोड़ करने के मामले में 19 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है.

देवरी. देवरी थाना क्षेत्र के चितरोकुरहा (मंडरो) में मकान निर्माण स्थल पर तोड़फोड़ करने के मामले में 19 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है. चितरोकुरहा गांव के सुरेश साहू की शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी है. सुरेश ने अपनी शिकायत में कहा है कि चितरोकुरहा मौजा अंतर्गत खाता संख्या 33, प्लाट संख्या 108, रकवा 40 डिसमिल जमीन उसके दादा टहल तेली के नाम से हुकुमनामा प्राप्त है. उक्त जमीन पर सभी भाई मिलकर मकान बना रहे थे. एक अप्रैल को हीरोडीह थाना क्षेत्र के बरवाबाद गांव के टोला मंडरो निवासी दाऊद अंसारी, जावेद अंसारी, मुबारक अंसारी, गुलाम अंसारी, आफताब आलम, इम्तियाज अंसारी, रफीक अंसारी, दिलावर अंसारी, करीम मियां, देवरी थाना क्षेत्र के खसलोडीह गांव के किसगो टोला निवासी मौलाना अनवर हुसैन, दिल मोहम्मद अंसारी, हुसैन अंसारी उर्फ कैला, सरफराज अंसारी, हाकिम अंसारी के पिता गुडा मियां, भुना मियां, शम्सुद्दीन अंसारी उर्फ लोधा, जमीर अंसारी, खसलोडीह टोला चकमंजो के जलील मियां, हनीफ मियां उर्फ कट्टपा सहित तीस अज्ञात लोगों के मकान निर्माण कार्यस्थल पर पहुंचे और जान मारने की धमकी देते हुए तोड़फोड़ की. निर्माण के लिए रखा गया 50 बोरा सीमेंट, पांच क्विंटल छड़, कुदाल, गैता, कड़ाही, सेंटरिंग पटरा आदि समान उठा कर ले गया. सुरेश की शिकायत पर देवरी थाना में मामला (कांड संख्या 25/24) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें