Giridih News: धर्मांतरण का दबाव बनाने के मामले में झारखंड युवा मोर्चा के नेता पर प्राथमिकी दर्ज
Giridih News: संताल समाज की एक युवती पर धर्मांतरण के लिए दबाव बनाये जाने के मामले में आरोपी झारखंड युवा मोर्चा के पीरटांड़ प्रखंड सचिव मो ताज हुसैन पर पीरटांड़ थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
चिरकीडीह की रहनेवाली राधिका किस्कू ने अपनी शिकायत में ताज हुसैन व अन्य कई लोगों पर धर्मांतरण के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है. कहा है कि आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग भी किया. राधिका की भाभी ने प्रमुख सविता टुडू और मुखिया सोमरा हेंब्रम को भी आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.
उधर, आदिवासी समाज ने बैठक कर ताज हुसैन और उसके परिवार को बुलाया, लेकिन कोई नहीं पहुंचा. अब समाज ने भी ताज के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. पीरटांड़ थाना प्रभारी दीपेश कुमार ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.बयान दर्ज कराने के लिए न्यायिक दंडाधिकारी की कोर्ट में ले जाया गया था, लेकिन विलंब होने के कारण बुधवार को बयान दर्ज नहीं हो सका. गुरुवार को पीड़िता का बयान कोर्ट में दर्ज कराया जायेगा.
पार्टी ने प्राथमिक सदस्यता से किया निलंबित, आंतरिक जांच शुरू
इस बीच, झारखंड मुक्ति मोर्चा ने झारखंड युवा मोर्चा के प्रखंड सचिव ताज हुसैन को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है. वहीं पूरे मामले की जांच के लिए एक कमेटी भी गठित कर दी है. पार्टी के संयोजक प्रमुख संजय सिंह ने कार्यालय आदेश जारी कर कहा है कि ताज हुसैन के विरुद्ध राधिका किस्कू ने गंभीर आरोप लगाये हैं.
ताज को तत्काल प्रभाव से प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किया जाता है. उन्हें सांगठनिक कार्यों से दूर रहने की चेतावनी दी गयी है. दिलीप मंडल की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित कर निर्देश दिया गया है कि कमेटी आवेदक और आरोपित व्यक्ति से बात कर अपनी रिपोर्ट जिला समिति को उपलब्ध करायेगी. कमेटी में नूर अहमद अंसारी, अली हुसैन अंसारी, प्रधान मुर्मू व नरेश कोल को भी शामिल किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है