अवैध रूप से बालू डंप करने के मामले में तीन पर एफआईआर
मधुबन में भवन निर्माण के लिए अवैध रूप ले 7000 सीएफटी जमा किया गया था. इसकी सूचना पर बुधवार को अधिकारियों ने छापेमारी कर बालू जब्त किया. इसके साथ ही 3 लोगों पर खनन पदाधिकारी के आवेदन पर मधुबन थाना में एफआईआर दर्ज कराया गया है.
जमा किये गये 7000 सीएफटी बालू को अधिकारियों ने किया जब्त
पीरटांड़.
मधुबन में भवन निर्माण के लिए अवैध रूप ले 7000 सीएफटी जमा किया गया था. इसकी सूचना पर बुधवार को अधिकारियों ने छापेमारी कर बालू जब्त किया. इसके साथ ही 3 लोगों पर खनन पदाधिकारी के आवेदन पर मधुबन थाना में एफआईआर दर्ज कराया गया है. मामले में बुधवार को जिला खनन पदाधिकारी अभिजीत मजूमदार, सीओ मनोज कुमार मरांडी व मधुबन थाना प्रभारी जगन्नाथ पान ने छापेमारी कर 70 ट्रैक्टर डंप बालू को जब्त कर तीन लोगों पर मामला दर्ज किया है. खनन पदाधिकारी के आवेदन पर मधुबन थाना में मामला दर्ज कराया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मधुबन के एक जमीन में भवन का निर्माण हो रहा है. उस भवन निर्माण के लिए अवैध रूप से 7000 सीएफटी बालू जमा किया गया था. जब इसकी सूचना अधिकारियों को लगी तो बुधवार सुबह खनन पदाधिकारी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. बीडीओ सह सीओ मनोज कुमार मरांडी ने कहा कि छापेमारी कर बालू जब्त किया गया है. इसके साथ ही प्रेम चन्द जैन, मनोज जैन व लाजपत जैन पर मुकदमा दर्ज किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है