दो लोगों की अलग-अलग हत्या के मामले में 20 नामजद समेत 23 पर प्राथमिकी
भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के पुरहारा व एकदुआरी में दो लोगों की हत्या के मामले में पुलिस ने दोनों मामले में बीस नामजद व तीन मोबाइल धारकों समेत कुल तेइस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के पुरहारा व एकदुआरी में दो लोगों की हत्या के मामले में पुलिस ने दोनों मामले में बीस नामजद व तीन मोबाइल धारकों समेत कुल तेइस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. एकदुआरी के मृतक हाफिज रहमत अंसारी के पुत्र हसनैन अंसारी के फर्द बयान पर कांड संख्या 23/24 व पुरहरा गांव मृतक नारायण यादव उर्फ टेकन यादव की पत्नी प्रमिला देवी लिखित आवेदन पर कांड संख्या 24/24 के तहत मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की गई. कांड संख्या 23/24 में मुख्य आरोपी मृतक की पत्नी गुलशन बीबी एवं कांड संख्या 24/24 में डूमरबकी की रिंकू देवी को भेलवाघाटी पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. भेलवाघाटी थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार ने उक्त जानकारी दी.
प्रमिला देवी के आवेदन पर 17 लोगों पर मुकदमा
पुरहारा गांव के नारायण यादव उर्फ टेकन यादव की हत्या के मामले में उसकी पत्नी प्रमिला देवी के द्वारा दिये गए आवेदन 17 लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. दिए गए आवेदन के मुताबिक बीस जुलाई की रात में अपने घर मे सोई हुई थी. इसी क्रम में रात करीब सवा बारह बजे गांव की रिंकू देवी पति बासुदेव यादव घर आकर मेरे पति को बोली कि मेरा लड़का बीमार है उसको अस्पताल ले जाना है. आप भी साथ चलिये. इसके बाद मेरे पति रिंकू देवी के साथ उसके घर चले गये. वहां पर रिंकू देवी व पहले से घात लगाकर बैठे घनश्याम यादव, पनवा देवी, प्रकाश यादव, जोवराज यादव, विष्णदेव यादव, फूलो यादव, छक्कू यादव, ब्रह्मदेव यादव, विकास यादव, किशोरी यादव, कांग्रेस यादव, दामोदर यादव, झरी यादव, रितो यादव, बासुदेव यादव, प्रमोद यादव ने उसके पति को बेरहमी से मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया. और शव छुपाने की नीयत से उसे गांव के गुहिया आहार में पलास पेड़ के पास फेंक दिया.हसनैन के बयान पर तीन नामजद व तीन मोबाइल नंबर पर प्राथमिकी
इधर अमजो टोला एकदुआरी के हाफिज रहमत अंसारी की मौत के मामले में उसके पुत्र हसनैन अंसारी ने अपनी मां पर आरोप लगाते हुए भेलवाघाटी थाना पुलिस को दिए बयान में बताया है कि मां लगातार किसी दूसरे के तीन अलग-अलग मोबाइल नंबर पर बात करती थी. इसका मेरे पिता लगातार विरोध करते थे. इससे मां व पिता के बीच लगातार झगड़ा होता था. मां गुलशन बीबी ने उक्त तीनों नंबर धारकों के बहकावे में आकर व नाना हदीश मियां और मामा बाबर अंसारी की शह पाकर बीस जुलाई की रात करीब एक बजे रात में धारदार हथियार से सोये अवस्था में पिता हाफिज रहमत अंसारी के माथे पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसके बाद मौके पर ही उनकी मौत हो गई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है