Loading election data...

महिला की माैत मामले में पति समेत छह पर दहेज हत्या की प्राथमिकी

थाना क्षेत्र के कल्हाजोरी निवासी 25 वर्षीया कौशल्या देवी के मौत मामले में पुलिस ने मृतका की मां धनेश्वरी देवी की शिकायत पर पति विकास यादव समेत छह लोगों पर दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज की है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 12:30 AM

बिरनी. थाना क्षेत्र के कल्हाजोरी निवासी 25 वर्षीया कौशल्या देवी के मौत मामले में पुलिस ने मृतका की मां धनेश्वरी देवी की शिकायत पर पति विकास यादव समेत छह लोगों पर दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज की है. सरिया थाना क्षेत्र के रत्नाडीह निवासी धनेश्वरी ने विकास के अलावा ससुर रामचंद्र यादव, सास कुंती देवी, देवर संदीप यादव उर्फ बिपिन यादव, सरिया थाना क्षेत्र कपिलो के ननद मंजू कुमारी, बिरनी के कल्याणपुर निवासी फुआ सास विदेशिया देवी को आरोपी बनाया है. इधर, शव का पोस्टमार्टम होने के बाद रविवार की देर रात्रि करीब बारह बजे बगोदर सरिया अनुमंडल के एसडीपीओ धनंजय राम, पुलिस इंस्पेक्टर ज्ञानरंजन, थाना प्रभारी राजीव कुमार, भरकट्टा ओपी प्रभारी आकाश भारद्वाज व पुलिस बल ने ग्रामीण व मायके वाले के सहयोग से अंतिम संस्कार कराया. इस दौरान मायके वाले शव के पास पुलिस पदाधिकारियों से कौशल्या के तीन वर्षीय पुत्र की मांग करने लगे. एसडीपीओ व पुलिस पदाधिकारी के काफी समझाने के बाद अंतिम संस्कार होने दिया. मृतक की मां ने कहा कि उनकी पुत्री का विवाह वर्ष 2020 में हुआ था. विवाह के बाद से पुत्री को पति समेत उक्त सभी आरोपी दहेज में रुपये की मांग को लेकर प्रताड़ित कर मारपीट करने लगे. पुत्री को एक तीन वर्ष का पुत्र भी है. पिछले साल पुत्री को बेरहमी से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. दामाद ने उसका वीडियो बनाकर मायके वालों को भेजा था. कई बार थाना समेत सामाजिक स्तर पर समझौता हुआ. ससुरालवाले उनकी पुत्री की हत्या करने की हमेशा धमकी देते थे. पुत्री की घर में हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए घर के बगल के कुआं में डाल कर आरोपित घर से सारा सामान लेकर फरार हो गये हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका की मां ने आवेदन दिया है. मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version