Giridih News: मछली लदे ट्रक से अवैध वसूली के मामले में प्राथमिकी दर्ज
Giridih News: कुलगो टोल प्लाजा के समीप मछली लदे ट्रक को रोककर ट्रक मालिक से फोनपे के माध्यम से 90 हजार रुपये लेने के मामले में निमियाघाट पुलिस ने दो लोगों को नामजद व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है. उक्त मामला थाना क्षेत्र के बालुटुंडा निवासी राजकुमार मंडल की लिखित शिकायत पर दर्ज किया गया है.
आवेदन में मछली व्यवसायी राजकुमार मंडल ने कहा है कि डब्ल्यूबी 19 जे 0530 नंबर की ट्रक पारसनाथ रोड लाइंस से मछली लोड का कोलकाता से बिहार जा रही थी. 16 दिसंबर की रात करीब नौ बजे करमाटोंगरी निवासी बिनोद महतो पिता धनेश्वर महतो अपने चार-पांच सहयोगियों के साथ मिलकर उक्त ट्रक को निमियाघाट से पीछा करते हुए कुलगो टाॅल प्लाजा के पास जबरदस्ती रोक लिया और एक लाख रुपये की मांग की. विरोध करने पर बिनोद महतो और अन्य ने ट्रक चालक को मारकर फेंक देने की धमकी देते हुए उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट किया. बिनोद महतो ने ट्रक मालिक से जितेंद्र प्रसाद महतो के मोबाइल नंबर 9006397994 पर 90 हजार रुपये फोनपे से डलवाया. डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने बिनोद कुमार महतो व जितेन्द्र प्रसाद महतो सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है