देवरी थाना क्षेत्र के चतरो बाजार में सेवानिवृत्त चौकीदार जॉन मरांडी से छिनतई के मामले देवरी थाना में कांड संख्या 67/24 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही छीने गए रुपये के साथ पकड़ा गया आरोपी लखीन्दर महतो ग्राम बरियापुर मोतिया थाना पिपराकोठी जिला मोतिहारी बिहार को जेल भेज दिया गया है. देवरी के थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने इसकी जानकारी दी है. थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी. शुरुआती जांच में जो बाते सामने आयी है, उसके मुताबिक जॉन मरांडी मंगलवार को बैंक ऑफ इंडिया चतरो शाखा से तीस हजार राशि निकासी कर जा रहा था. इसी दरमियान बाइक सवार दो अपराधी जॉन मरांडी को रोक कर बोले की हमारे पास डेढ़ लाख रुपये हैं, इसे बैंक में जमा कर दो, इसके बदले में अपराधी ने जॉन से तुरंत पैसा देने की मांग की. मना करने पर दोनों अपराधियों ने झप्पटा मारकर बैंक से निकासी किये गए रुपये को छीन लिया और डेढ़ लाख रुपये होने की बात बोलकर रुमाल में बंधे कागज के बंडल को बुजुर्ग को थमाकर भागने लगे. बुजुर्ग जॉन के ने जब बंडल को खोला गया तब उसे पता चला की रुपये नहीं यह कागज का बंडल है. इसके बाद उसने हो-हल्ला करना शुरू किया. इसके बाद चौकीदार की मदद से ग्रामीणों ने एक आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. घटना में संलिप्त एक अन्य अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है